Hindi, asked by uddinmahreenuddin, 1 year ago

Some words on mother???in Hindi.

Answers

Answered by priyanshu52006r
1

Answer:

Explanation:

लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,

बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!

 ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया

माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया

जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬ ‎दीदार‬ किया था,

‎माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर जब ‪प्यार‬ किया था !

 जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,

माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है…!!!

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,

ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं..!!

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।

वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ

माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ…!!!!

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं,

इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं..!!

These lines are heart touching, mark me as brainliest


uddinmahreenuddin: Thanks you have solved my big problem
Similar questions