Hindi, asked by somya5291, 1 year ago

Somebody know tastam and tadbhav in hindi​

Answers

Answered by naina6471
0

Answer:

the word which comes from Sanskrit language to Hindi language that is called tasam

the word of Sanskrit language comes with some difference comes in Hindi is called tadbhav

Answered by Raghuroxx
0

Answer:

➡️तत्सम शब्द :

तत्सम दो शब्दों से मिलकर बना है – तत +सम , जिसका अर्थ होता है ज्यों का त्यों। जिन शब्दों को संस्कृत से बिना किसी परिवर्तन के ले लिया जाता है उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं। इनमें ध्वनि परिवर्तन नहीं होता है।

जैसे :- हिंदी , बांग्ला , मराठी , गुजराती , पंजाबी , तेलगु , कन्नड़ , मलयालम आदि।

➡️तद्भव शब्द :

समय और परिस्थिति की वजह से तत्सम शब्दों में जो परिवर्तन हुए हैं उन्हें तद्भव शब्द कहते हैं।

उदाहरण:-

1.आम्र = आम

2. आश्चर्य = अचरज

3. अक्षि = आँख

4. अमूल्य = अमोल

5. अग्नि = आग

6. अँधेरा = अंधकार

7. अगम = अगम्य

8. आधा = अर्ध

9. अकस्मात = अचानक

Explanation:

hope it's help you‼️‼️☑️☑️

Similar questions