Hindi, asked by priteshji99, 1 year ago

sone ka anda short story in hindi

Answers

Answered by AmoyBhattacharya
28
एक बार की बात है, एक गरीब किसान पति-पत्नी को उनकी खुशकिस्मति से एक मुर्गी मिल गयी जो कि रोज एक सोने का अंडा देती थी। वो सोने को बेच कर धीरे-धीरे अमीर होने लगे। लेकिन उनकी लालच बढ़ती गयी और वो जल्दी से जल्दी काफी अमीर होना चाहते थे।दोनो ने सोचा कि ये रोज-रोज एक अंडे से अच्छा है कि क्यो ना हम मुर्गी का पेट फाड़ कर एक ही बार मे सारे अंडे निकाल लें और उसे बेच कर एक ही बार मे बहुत अमीर बन जायें। उन्होने मुर्गी को मार डालने का निश्चय किया।लेकिन, मुर्गी को मार कर जैसे ही उसका पेट काटा तो यह देख कर उनके होश उड़ गये कि मुर्गी के पेट में एक भी अंडा नही था। उनके जल्दी अमीर बनने की लालच और उनकी बेवकूफी ने जो उनके पास था वो भी छीन लिया।

सीख:

लालच में आ कर कोई फैसला न करें और कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार करना चाहिये।
Answered by sheoranprateek
11
hey friend

here is your answer
Attachments:
Similar questions