Hindi, asked by abhaypandey28363, 2 months ago

Sophia ne custom afsar ko pudiya ke bare mein kya bataya hoga​

Answers

Answered by IIBannaII
22

Answer:

साफिया के भाई ने नमक की पुड़िया भारत ले जाने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि यह गैरकानूनी था। पाकिस्तान से लाहौरी नमक भारत ले जाना प्रतिबंधित था। उसके अनुसार नमक की पुड़िया निकल आने पर बाकी सामान की भी चिंदी-चिंदी बिखेर दी जाएगी। नमक की पुड़िया तो जा नहीं पाएगी, ऊपर से उनकी बदनामी मुफ्त में हो जाएगी।

Answered by bhatiamona
2

साफिया ने कस्टम अफसर को पुड़िया के बारे मे क्या बताया होगा?

उत्तर : साफिया ने कस्टमर अफसर को पुड़िया के बारे में सच-सच ही बताया और उसने कस्टमर अफसर से कहा कि नमक की पुड़िया उसे दिल्ली में उसके एक जान पहचान वाले ने मंगवाई है।

साफिया ने बताया कि दिल्ली में उसकी माँ समान एक महिला रहती हैं, जिनका जन्म लाहौर में हुआ था। भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद उन्हें दिल्ली आना पड़ा और लेकिन उनका मन लाहौर में लगा रहता था।  जब उन्हें पता चला कि साफिया लाहौर जा रही है तो उन्होंने वापस आते समय लाहौरी नमक लाने के लिए कहा था।

Similar questions