Sorry Letter to father in hindi
Answers
Answer:
अपनी भूल के लिए क्षमा माँगते हुए अपने पिता जी को पत्र
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
11 अगस्त, 20XX
आदरणीय पिता जी
सादर चरण स्पर्श !
मुझे क्षमा कर दीजिए, मैं अपने किए पर बहुत शर्मिंदा हूँ। भविष्य में कभी भी ऐसी गलती नहीं दोहराऊँगा। पिता जी, मुझे पता है कि माता जी ने बहुत दुखी होकर आपको पत्र लिखा, जिसमें मेरे दुर्व्यवहार एवं गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के विषय में आपको बताया है। मैं हृदय से अपनी भूल स्वीकार करता हूँ। आपकी अनुपस्थिति में मुझे अपनी जिम्मेदारियों को समझकर माता जी का हाथ बँटाना चाहिए था। मोनू और सोनिया की पढ़ाई में मदद करनी चाहिए थी। परंतु मैं उन सबको नजरअंदाज कर अपनी ही दुनिया में खो गया बुरी संगति में पड़ अपने कर्तव्य को भूल बैठा। मेरी इस हरकत से माता जी बहुत दुखी हैं। निश्चय ही आपको भी दुख पहुँचा होगा।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि भविष्य में ऐसी भूल फिर कभी नहीं करूंगा। अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए एक जिम्मेदार बेटा और भाई बनकर दिखाऊँगा।
आपका पुत्र
क। ख। ग।