Hindi, asked by sadhnamishrasm0106, 6 months ago

spammers stay away understand you better understand.....ques 2nd​

Attachments:

Answers

Answered by Abhishek1006
1

Answer:

जीवन मंत्र डेस्क. मीरा बाई भगवान श्रीकृष्ण की सबसे बड़ी भक्त मानी जाती है। मीरा बाई ने जीवनभर भगवान कृष्ण की भक्ति की और कहा जाता है कि उनकी मृत्यु भी भगवान की मूर्ति में समा कर हुई थी। मीरा बाई की जयंती पर कोई ऐतिहासिक रिकॉर्ड तो नहीं हैं, लेकिन हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन को मीराबाई की जयंती के रूप में मनाया जाता है। मीरा बाई के जीवन से जुड़ी कई बातों के को आज भी रहस्य माना जाता है। गीताप्रेस गोरखपुर की पुस्तक भक्त-चरितांक के अनुसार मीरा बाई के जीवन और मृत्यु से जुड़ी कुछ बातें बताई गई हैं।

मीरा नहीं अपना प्रियतम भगवान कृष्ण को माना था बचपन में वह एक मूर्ति रखा करते थे कांसे की और उसके बाद में उन्होंने उनको अपने पति रूप में स्वीकार किया था मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई यही वह कहा करते थे और अंतिम समय में भी द्वारकाधीश मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति में विलीन हो गई आधार उसमें प्रवेश कर गए एक पुजारी ने पीछे से उनका पल्लू पकड़ा था ऐसा माना जाता है कि उस मूर्ति से ही वह पल्लू आज भी लटक रहा है तो भगवान कृष्ण को मिलाने अपना प्रियतम माना था

Similar questions