Sparrow story in hindi
Answers
Answered by
2
एक दिन की बात है एक चिड़िया आकाश मे अपनी उड़ान भर रही होती है। रास्ते मे उसे गरुड़ मिल जाता है। गरुड़ चिड़िया को खाने को दौड़ता है। चिड़िया उससे अपनी जान कि भीख मांगती है। लेकिन गरुड़ उस पर रहम करने को तैयार नहीं होता तब चिड़िया उसे बताती है कि मेरे छोटे छोटे बच्चे है और उनके लालन पालन के लिए मेरा जीवित रहना जरूरी है। तब गरुड़ चिड़िया के सामने एक शर्त रख देता है कि मेरे साथ दौड़ लगाओ और अगर तुमने मुझे हरा दिया तो मै तुम्हारी जान बख्श दूंगा और तुम्हें यहा से जाने दूंगा. गरुड़ इस बात को जानता था कि चिड़िया का उसे दौड़ मे हराना असंभव है और इसलिए उसके सामने इतनी कठिन शर्त रख देता है। चिड़िया के पास इस दौड़ के लिए हाँ करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता लेकिन चिड़िया को इस बात का अंदाज़ा था कि गरुड़ को दौड़ मे हराना नामुमकिन है लेकिन फिर भी वह इस दौड़ के लिए हाँ कर देती है लेकिन चिड़िया गरुड़ को कहती है कि जब तक ये दौड़ खत्म नहीं होती वह उसे नहीं मारेगा। गरुड़ इस बात पर राजी हो जाता है। दौड़ शुरू होती है चिड़िया फट से जाकर गरुड़ के सिर पर बैठ जाती है और जैसे ही गरुड़ दौड़ के आखिरी स्थान पर पहुचता है चिड़िया फट से उड़ कर लाइन के पार पहुँच जाती है और जीत जाती है। गरुड़ उसकी चतुरता से प्रसन्न हो जाता है और उसकी जान भख्श देता है। चिड़िया फट से वहाँ से उड़ जाती है और अपने रास्ते चल देती है।
कहानी से सीख
कठिन परिस्थितियो मे हालातो पर रोना नहीं चाहिए बल्कि समझदारी और चतुरता के साथ मुसीबत का सामना करना चाहिए। विरोधी या कार्य आपकी क्षमता से ज्यादा मजबूत हो तो इसका मतलब यह नहीं कि आप पहले से ही हार मान कर बैठ जाये बल्कि समझदारी और धैर्य से बैठ कर समस्या का समाधान ढूँढना चाहिए। अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए कि हम किसी भी हालत मे जीत सकते है।
Answered by
0
Answer:
I hope it helps you mark me as brainlist answer
Attachments:
Similar questions
Math,
8 months ago
English,
8 months ago
Physics,
8 months ago
Social Sciences,
1 year ago
English,
1 year ago