speach about postoffice stamps in hindi
Answers
Answer:
नई दिल्ली [ जागरण स्पेशल ]। देश्ा में डाक टिकट का इतिहास उतना ही पुराना है, जितनी कि देश की आजादी। डाक टिकटों की विकास यात्रा भी बेहद दिलचस्प है। आज हम आपको बताएंगे कि देश का पहला डाक टिकट कब जारी हुआ। इसके साथ डाक टिकट से जुड़े कुछ अनछुए पहलूओं पर भी प्रकाश डालेंगे।
नई दिल्ली [ जागरण स्पेशल ]। देश्ा में डाक टिकट का इतिहास उतना ही पुराना है, जितनी कि देश की आजादी। डाक टिकटों की विकास यात्रा भी बेहद दिलचस्प है। आज हम आपको बताएंगे कि देश का पहला डाक टिकट कब जारी हुआ। इसके साथ डाक टिकट से जुड़े कुछ अनछुए पहलूओं पर भी प्रकाश डालेंगे।भारतीय ध्वज का चित्र और जय हिंद
नई दिल्ली [ जागरण स्पेशल ]। देश्ा में डाक टिकट का इतिहास उतना ही पुराना है, जितनी कि देश की आजादी। डाक टिकटों की विकास यात्रा भी बेहद दिलचस्प है। आज हम आपको बताएंगे कि देश का पहला डाक टिकट कब जारी हुआ। इसके साथ डाक टिकट से जुड़े कुछ अनछुए पहलूओं पर भी प्रकाश डालेंगे।भारतीय ध्वज का चित्र और जय हिंदभारत का पहला डाक टिकट 21 नवंबर 1947 को जारी हुआ। इसका उपयोग केवल देश के अंदर डाक भेजने के लिए किया गया। इस पर भारतीय ध्वज का चित्र और जय हिंद लिखा हुआ है। आजाद भारत का पहला डाक टिकट साढ़े तीन आना राशि यानी 14 पैसा था। हालांकि, 15 अगस्त, 1947 को नेहरू जी ने आजादी के बाद लाल किले से अपने पहले भाषण का समापन जय हिंद से किया। उस वक्त डाकघरों को एक सुचना भेजी गई कि नए डाक टिकट आने तक, डाक टिकट चाहे अंग्रेजी सम्राट जॉर्ज की ही मुखाकृति की उपयोग में आए, लेकिन उस पर मुहर 'जय हिन्द' की लगाई जाए।
Explanation:
thank you