Hindi, asked by sdak1981, 9 months ago

Speech about speak softly and pleasantly( in Hindi)

Answers

Answered by dualadmire
2

बोलो नरमी से और सुहावने तरीके से:

मीठी बोली किसे पसंद नहीं है और कौन व्यक्ति यह चाहता है की कोई उसे तेज़ आवाज़ में बोले और अगर हम खुद यह नहीं चाहते तो दूसरों के प्रति ऐसा रवैया क्यों अपनाते हैं?

किसी से भी बोलें तो यह बात हमें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए की नरमी से और सुहानी आवाज़ में बात करें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की सामने वाले व्यक्ति का क्या व्यव्हार है, अगर हम खुद की आवाज़ को वश में रखेंगे और सहज ढंग से बात करेंगे तो वह व्यक्ति खुद ही हमारी सहजता के कारण अपने बोलने का ढंग भी ठीक कर लग।

सहज और नरमी से बोलने से बिगड़ी हुई बात भी संभल सकती है। सदैव मधुर और सुहाने तरीके से बोलने वाला व्यक्ति वास्तव में भी ऐसे स्वभाव का हो जाता है, जिससे आसपास के लोगों के साथ अच्छी तरह रहने में उसे कोई दिक्कत नहीं होती।

Similar questions