Hindi, asked by shagunharjai1, 1 year ago

speech in hindi kar bhala to ho bhala

Answers

Answered by Toshika19
6
बात आज से लगभग १४ साल पहले की है. २६  जनवरी २००१ को गुजरात में भूकंप का प्रकोप हुआ था.  मेरा भाई कांडला पोर्ट में सी आई एस एफ में कार्यरत था. संचार का साधन क्षतिग्रस्त हो गया था. भाई के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी . मैं स्वयं हिसार जिले के पावड़ा में कार्यरत था. गाँव से फ़ोन आया मेरे पिताजी का . काफी चिंतित थे . भाई का समाचार जानने  के लिए मैं निकल पड़ा .

    बस में काफी भीड़ थी . मुझे फुट स्टेप्स पर किसी तरह जगह मिल गई . अगले स्टॉप पर एक बुजुर्ग अपनी लाठी लिए बस में लटक गये . अपने हाथ से मैंने उन्हें पकड़ लिया . तेज चलती बस में ऐसा लग रहा था दोनों ही बस से कभी भी नीचे गिर जायेगें .  थोड़ी देर में उनका गंतव्य आ गया . उतरते हुए उन्होंने मुझे बहुत आशीर्वाद दिया . मैं अपने बैग से एक सेब निकाल कर उन्हें दे दिया. कुछ समय के लिए मैं अपनी चिंता भूल चूका था . चार घंटे के  उपरांत मैं दिल्ली पहुच गया . अहमदाबाद जाने बाली कई ट्रेन रद्द थी . मेरा कांडला तक पहुचना संभव नहीं था. मैं CISF के दिल्ली  मुख्यालय में सम्पर्क करना उचित समझा . मुख्यालय में पता चला कांडला पोर्ट में सभी CISF सुरक्षित हैं . किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. बहुत ख़ुशी हुई . मन ही मन उस बुजुर्ग को धन्यबाद देते हुए मैं लौट गया .

   चार दिन के उपरांत भाई का सकुशल होने का समाचार प्राप्त हो गया.



pls mark it as brainlist or u follow me pls

Toshika19: pls mark it as brainlist or u follow me pls
Similar questions