Hindi, asked by PrathamAryan193, 11 months ago

Speech in hindi on advantages of social media

Answers

Answered by shirishabaddal
0

Answer:

सोशल मीडिया पर निबंध Essay on Social Media in Hindi

सोशल मीडिया देश-विदेश में हो रही किसी भी घटनाओ को लोगों तक तुरंत पहुंचाने का काम करता है। सोशल मीडिया का प्रयोग कंप्यूटर, मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप आदि किसी भी साधन का उपयोग करके किया जा सकता है।

WhatsApp(व्हाट्सएप्प), Facebook(फेसबुक), Instagram(इंस्टाग्राम), YouTube(यूट्यूब), आदि सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म है। इसके जरिए किसी भी खबर को पलभर में पूरे देश व विदेश में फैलाया जा सकता है।

सोशल मीडिया अब संसार का सबसे तेजी से संचार होने वाला माध्यम बन चुका है। इसकी लोकप्रियता भी लोगों में काफी बढ़ती जा रही है। इसका प्रयोग हर उम्र के वर्ग के लोगों के द्वारा किया जा रहा है।

जिस तरह एक सिक्के के दो पहलू होते हैं अर्थात किसी भी चीज़ के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव होते हैं उसी प्रकार सोशल मीडिया के भी कई प्रकार के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव है। सोशल मीडिया का प्रयोग अच्छे कार्यों के लिए तो किया ही जाता है लेकिन धीरे धीरे इसका प्रयोग गलत कार्यों को करने के लिए ज्यादा किया जा रहा है।

Similar questions