Hindi, asked by siddhibodave, 11 months ago

speech on "anushsan hi vikas hai" in hindi

Answers

Answered by jayathakur3939
0

अनुशासन ही विकास है :-

अनुशासन

आप सभी के मन में यह सवाल तो जरूर उठा होगा कि आखिर यह अनुशासन होता क्या है ? अनुशासन दो शब्दों से मिलकर बना है, अनु और शासन । अनुशासन का शाब्दिक अर्थ होता है मन पर शासन करना। यहीं से इस बात का उत्तर भी निकलता है कि अनुशासन की जरूरत क्या है ? अनुशासन मन को काबू में रखने के लिए किया जाता है।

युवा पीढ़ी में अनुशासन  की आवश्यकता

हमारा राष्ट्र आज ऐसे दोराहे पर खड़ा है ,जहाँ एक साहसी निर्णय लेने की ज़रूरत है और यह निर्यण लेने के लिए युवाओं को ही पहला कदम उठाना होगा तभी हमारा राष्ट्र सफलता के एक नए शिखर पर पहुँच पाएगा और यह तभी सम्भव होगा जब हमारी युवा पीढ़ी में अनुशासन होगा | समय का महत्व भी अनुशासन में रहकर ही समझ में आएगा | अनुशासन में रहकर एक साधारण बच्चा भी बुद्धिमान, परिश्रमी और योग्य बन सकता है |  | युवाओं की एक नियमित समय सीमा होनी चाहिए | उन्हें अपने अध्यन के प्रति ईमानदार होना चाहिए | उन्हें कठिन परिस्थतियों का सामना करना सीखना चाहिए और उनसे कैसे बाहर निकलना है यह भी सीखना चाहिए | युवाओं का अनुशासित होना उसके माता-पिता के लिए गौरव की बात है |  

अनुशासन का महत्व

जरा सोचिए अपने कार्यस्थल के बारे में, घर, स्कूल, कार्यालयों के बारे में, जरा सोचिए क्या सेना अनुशासन के बिना कार्य कर सकती है । क्या किसी भी स्कूल में बिना अनुशासन के बच्चों को पढ़ाया जा सकता है । जरा सोचिए यदि सड़क पर गाड़ियां अनुशासन से न चलें तो कितनी ही दुर्घटनाएँ हमें रोज रोज देखने को मिलेंगी।

ज़िम्मेदारियों को समझना चाहिए

हमारे राष्ट्र की युवा पीढ़ी एक ऐसी पीढ़ी  है अगर व अपनी ज़िम्मेदारियों को सचमुच समझें बहुत कुछ बदल सकता है | युवा पीढ़ी कुछ भी करने से नही डरती | अगर सभी लोग  अनुशासन में रहेंगे तो राष्ट्र में किसी भी प्रार की अशांती नहीं होगी | किसी भी व्यक्ति के जीवन में समय काफी ज्यादा सीमित होता है और यदि समय की बर्बादी की जाए तो इसका भुगतान काफी भयानक हो सकता है।

समय को बर्बादी से रोकने के लिए हमें अनुशासन की जरूरत होती है।  

Similar questions