Speech on be positive in hindi
Answers
Positive thinking is an attitude that pushes you to expect good and desired results. Power of positivity helps you in creating and transforming energy into reality. Positive mindset helps you to seek happiness, health and a happy ending regardless of the situation.
Lots of successful people have recognized the positivity as the key to success. Power of positivity may change your personal and professional life. Thus, in the tough situations, people ask you to think positive. Now you may have keenness to know what makes positivity a must for you to meet success. So, let’s learn some benefits of positive thinking.
Answer:
साकारात्मक सोच एक शक्ति, एक शस्त्र है, जो भगवान् ने हमें दियाl इसका प्रयोग कर हम बड़े से बड़े युद्ध में विजय प्राप्त कर सकते हैl जीवन में हमें कई तरह की परेशानियाँ आती है, ऐसा कोई नहीं है, जिसके जीवन में कोई कठिनाई, परेशानी न हो l हर इन्सान के पास परेशानी है, लेकिन हर इन्सान परेशान, रोता हुआ तो नहीं दिखता l परेशानी के समय भी जो अपनी सोच में काबू रखते है, वे ही उससे लड़कर आगे सफल हो पाते है l
कहते है पॉजिटिव थिंकिंग वाले लोग ही जीवन में सफल हो पाते है l आपके मन के विचार आपके स्वाभाव के द्वारा सबके सामने आते है l सकारात्मक सोच वालों के आस पास सभी लोग रहना पसंद करते है l सकारात्मक सोच के लिए सुबह उठते ही आईने के सामने खड़े होकर ये प्रक्रिया अपनाएं :–
1.मुस्कराओ आज मेरा दिन हैl
2.मुझे पता है, मैं आज सबसे बेस्ट जगह में हूँ l
3.मुझे पता है, मैं विजेता हूँ l
4.मैं अपने लिए खुद ज़िम्मेदार हूँ l
5.अपनी डेस्टिनी मै खुद चुन सकता हूँ l
6.मुझे पता है, ये मैं कर सकता हूँ, और मैं पक्के से कर सकता हूँ l
7.भगवान हमेंशा मेरे साथ है l
आप सोच रहे है, ऐसा करने से क्या बदलाव आएगा, मेरी परेशानी ऐसे ठीक नहीं होगी l लेकिन आप विश्वास करें और इस प्रक्रिया को अपनाएं l कहते है शब्दों में बहुत ताकत होती है, अगर आप पॉजिटिव बोलोगे तो वैसा ही होगा, क्यूंकि पॉजिटिव किरणें हमारे आस पास आएँगी l जितना हो सके, अपनी परिस्थति पर पॉजिटिव बोलें l