Speech on children's day in Hindi
Answers
Explanation:
आदरणीय शिक्षकों और मेरे प्यारे साथियों को सुप्रभात,
आज बाल दिवस है और मैं आप सभी को इस दिन की शुभकामनाएं देता/देती हूं. हम सभी आज यहां बाल दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं. चाचा नेहरू की जयंती के मौके पर हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. आज का दिन बेहद खास है. बच्चे घर और समाज में खुशी का कारण होने के साथ ही देश का भविष्य भी होते हैं. जवाहर लाल नेहरू हमेशा बच्चों के बीच में घिरे होना पसंद करते थे. पंडित नेहरू बहुत ही प्रेरणादायक और प्रेरित प्रकृति के थे. वह हमेशा बच्चों को कठिन परिश्रम और बहादुरी के कार्य करने के लिए प्रेरित करते थे. बच्चों के प्रति उनके प्रेम के कारण बच्चे उन्हें चाचा नेहरु कहते थे. 1964 में, उनकी मत्यु के बाद से, उनका जन्मदिन पूरे भारत में बाल दिवस के रुप में मनाया जाने लगा. बाल दिवस उत्सव का आयोजन देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है. बच्चे राष्ट्र की बहुमूल्य सम्पत्ति होने के साथ ही भविष्य और कल की उम्मीद हैं, इसलिए उन्हें उचित देखरेख और प्यार मिलना चाहिए. हमारे देश में अभी भी काफी सारे बच्चे बाल मजदूरी में फंसे हैं और कुछ लोग अपने थोड़े से लाभ के लिए उनका शोषण कर रहे हैं. वास्तव में बाल दिवस का अर्थ पूर्ण रुप से तब तक सार्थक नहीं हो सकता, जब तक हमारे देश में हर बच्चे को उसके मौलिक बाल अधिकारों की प्राप्ति ना हो जाए. भले ही बच्चों के भलाई और बाल अधिकारों के लिए के लिए सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं क्यों ना चलायी जा रही हों पर उन तक उनका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है, ऐसे में बाल दिवस के अवसर पर हम सब को मिलकर बाल अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलानी चाहिए.
मैं आपको अपने भाषण को सुनने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और इसी के साथ एक कविता पढ़कर अपनी वाणी को विराम देना चाहता हूं/चाहती हूं.
देखो बाल दिवस का दिन आया है,
बच्चों के लिए खुशियां लाया है.
आओ मिलकर सब इसे मनाये,
लोगों को बाल अधिकारों की बात बताएं.
सब तक यह संदेश पहुंचाकर,
देश को और भी खुशहाल बनाए.
14 नवंबर को आता है यह दिन,
जो है चाचा नेहरु का जन्मदिन.
जिन्होंने सबको शांति का मार्ग दिखाया,
विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया.
बाल अधिकारों को समर्पित है यह दिन,
जिसके लिए हमें काम करना है हर दिन.
आओ मिलकर लोगों तक यह संदेश पहुचाएं,
लोगों में बाल अधिकारों की ललक जगाएं.
क्योंकि देश तभी खुशहाल बनेगा,
जब बच्चा-बच्चा अपना अधिकार जानेगा..
.hope it helps u.
be happy
Answer:
सबसे पहले, मैं हर किसी के लिए एक बहुत अच्छा सुबह यहां एकत्र हुए दिन आज बच्चों के जश्न मनाने के लिए कहने के लिए करना चाहते हैं। बाल दिवस के इस अवसर पर, मैं पीटी का क्यों वीं जयंती के बारे में भाषण देना चाहूंगा। नेहरू बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।