Hindi, asked by harmeetsehrawat, 1 year ago

SPEECH ON CLEANLINESS

Answers

Answered by kvnmurty
3
    स्वच्छता हमारे जीवन में एक महत्व पूर्ण  विषय और विचार है।  स्वच्छता और सफाई के बिना हम ठीक तरह जी नहीं सकते हैं।  हर दिन हमारे घरों में बहुत धूल गिरती है।  यह धूल सड़कों से उड़कर घरों में दफ्तरों में आ जाती है।  इस से हमारी शहद को हानि पहुंच सकता है। टी बी जैसे रोग पर्वावरण का प्रदूषण और धूल से हो सकते हैं । और कचरा  इधर उधर नहीं फेंकना चाहिये।

  
  अगर हम हमारे घर को सॉफ नहीं करते, और आसपास के जगहों को भी सॉफ नहीं रखते, तब, मच्छर और कीड़े वहां पर पैदा हो जायेंगे।  उन से हमें काफी नुकसान पहुंच सकता है ।  हम बीमार पड़  सकते हैं । तब तो हमारे बहुत सारे पैसे भी खर्च होंगे ।  बीमरी की तकालीफें   भी उठानी भी पड़ेंगी ।

  
  रास्ते में चलते वक्त अगर कुडे डिब्बों के पास से जाना होता है, तब हम जानते हैं कि क्या तकालीफ होता है।  सास लेना बहुत मुश्किल होता है।  बहुत लोग स्कूटर पर जाते वक्त नाक पर कपड़ा बांध लेते  हैं।

        अगर सड़कें , मार्केट सॉफ नहीं होते हैं, तो हम लोगों को बहुत खराब लगता है ।  हम वहां  नहीं जाना चाहते हैं ।
हम को हर दिन अच्छी तरह से नहा धो लेना चाहिये ।  इस से हम खुद स्वस्थ रहेंगे ।  कूड़ा सिर्फ कूड़े  वाले डिब्बे में या थैली में डाल कर, बाहर म्यूनिसिपॅलिटी के कूड़े के डिब्बे में फेंक देना चाहिये ।

     स्वच्छ और सॉफ होने और रहने से हमें सब लोग पसंद करेंगे ।  हमें अच्छे खयाल आयेंगे। हमारे दोस्त भी हमें देखकर पसंद करेंगे ।  यह इतनीसी बात है कि अगर विद्यालय में एक विद्यार्थी गंदे कपड़े पहने तो कोई भी उसके बगल में बैठना नहीं चाहता है।

      स्वच्छ रहने से हम अपनी और सब की भलाई  भी कर रहे हैं।   हमें स्वच्छता का महत्व जानकर  बिना  भूले  स्वच्छता की आदत डाल लेनी चाहिये।


kvnmurty: click on thank you link pls
Answered by BrainlyVirat
11
Hey!!
Here is the answer..
 Speech On Cleanliness​ 

Good morning to Respected Teachers , Honourable Dignitaries and all my dear friends, We all must be knowing that tomorrow is "2nd October".Friends, you all must be knowing that it is celebrated as Mahatma Gandhi Jayanti.

Also, Friends, It was on 2ndOctober, i.e. the day of Mahatma Gandhi Jayanti, in the year 2014 that he made an official announcement of the special campaign of "Swaccha Bharat Abhiyan" led by our current Prime Minister Shri. Narendra Damodardas Modi.
It was felt that Cleanliness is the need of the hour and yes, a great campaign was taken up of "Cleanliness".

Friends, Cleanliness is very important part and yes , the major part of this campaign is to make each and every part of India whether it's rural or urban , it should be Clean, hygienic and pollution free.

So, it should be our duty to take one step ahead against the Swacchta Abhiyan and make our region, our state , our country a disease free, a pollution free and a completely developed country.

So, let's take one step ahead as cleanliness is next to godliness.

Swaccha Bharat , Swasth Bharat!!
Jai Hind!!
_______________________________
Thank you..

#BeBrainly!!!!
Similar questions