speech on corona virus ke karan logo ki badalti soch
Answers
ok Mark my answer as Brainlist
नोवल कोरोनावायरस या फिर कोविड-19 आज पूरे विश्व में फैला हुआ है। इसकी शुरुआत 2019 में चीन से हुई थी। अब जिससे पूरा विश्व संक्रमित हो रहा है । इस बीच भारत सरकार ने लॉकडान लगाया था जिसमें सबको हर भारतवासी को घर में सुरक्षित रहना था और सिर्फ जरूरी सामान खरीदने के लिए या फिर जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलना था। परंतु जब करुणा संक्रमण का फैलाव थोड़ा कम हुआ तो सरकार ने इसे बंद कर दिया। इस बीच लोगों की सोच भी कई तरह से बदली कई लोग लॉकडाउन का विरोध करने लगे वहीं कई लोग कोरोना से डर के मारे घर से निकलते ही नहीं उन्हें डर लगता है कि अगर उन्हें करोना हो जाए तो वे क्या करेंगे कैसे रहेंगे लॉकडाउन रहना होगा आदि चीजें कई लोग करो ना वायरस को तो अब महत्व ही नहीं देते उन्हें लगता है यह तो एक छोटी सी बीमारी है पर हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए करो ना एक महा मारी है हमें इसकी सुरक्षा नियम का पालन करना चाहिए। और हमें बहुत डरना भी नहीं चाहिए करोना से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे तो हमें करोना महामारी नहीं होंगी और हम सुरक्षित रहेंगे और देश का विकास करेंगे।
धन्यवाद
आप इस स्पीच में अपने अनुसार और शब्द जोड़ सकते हैं कुछ गड़बड़ी हो तो माफ करिए..
please follow