Hindi, asked by akhand5206, 1 year ago

Speech on discipline in hindi for class 9

Answers

Answered by PrinceSubham
1
अनुशासन का अर्थ है शासन को मानना या शासन का अनुसरण करना । जब हम शासन को मानते हैं तो हमारा जीवन व्यवस्थित हो जाता है । हमारे जीवन में एक तरह की नियमबद्धता आ जाती है । नियमबद्ध होकर कार्य करने में बहुत आनंद आता है । तब हर कार्य सरल हो जाता है । यही कारण है कि विद्‌यालयों में अनुशासन को बनाकर रखने का प्रयास किया जाता है । सेना और पुलिसबलों में अनुशासन को बहुत महत्त्व दिया जाता है । इसी तरह परिवार और समाज में भी अनुशासन का होना आवश्यक होता है । अनुशासन से राष्ट्र की उन्नति होती है । अनुशासित जीवन जीने वाले व्यक्ति को अनेक प्रकार से लाभ होता है । उसके अंदर साहस , धैर्य जैसे गुणों का विकास होता है । इसलिए हमें समाज , सरकार या अन्य किसी भी संस्था द्वारा बनाए गए अनुशासन को मानना चाहिए । अनुशासन तोड़ने वालों के साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति नहीं दिखानी चाहिए 
Answered by mchatterjee
0

हम कितना जज्बाती है, कितने अहंकारी हैं। यह सब अनुशासन के अंतर्गत आता है। विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन तो अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

अनुशासन जिसे अंग्रेजी में हम Discipline कहते हैं। अनुशासन हर एक व्यक्ति के जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। अनुशासन यदि व्यक्ति में न हो तो वह मनुष्य होकर भी मनुष्य के श्रेणी में नहीं आ सकता है क्योंकि अनुशासन व्यक्ति के जीवन के आकार का, चरित्र का निर्माण करता है।

हमारे बोलने का ढंग, हमारे पसंद-नापसंद से हमारे अनुशासन का संबंध होता है। हम कितना बड़ों को मान-सम्मान देते हैं। छोटो को प्यार करते हैं।

Similar questions