Hindi, asked by sahil618669, 6 months ago

speech on Gandhi jayanti in hindi happy Gandhi jayanti​

Answers

Answered by accdcsk
7

Answer:

पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी ने देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने में जी-जान लगा दिया। उन्होंने लोगों के बीच देशभक्ति की अलख जगाने के साथ ही, नस्लीय व जातिगत भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों पर भी हमला किया। वे हमेशा कहते थे कि किसी भी तरह के विरोध का मार्ग हिंसात्मक नहीं हो सकता है। अहिंसा में जो शक्ति है, उसकी जगह हिंसा कभी नहीं ले सकती है। इन्हीं विचारों के बूते दुनियाभर में उनकी ख्याति फैली।

भारत के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के तमाम महान शख़्सियत गांधी जी के व्यक्तित्व से प्रभावित थे। 1909 में गांधी जी ने महान साहित्यकार लियो टॉलस्टॉय को खत लिखकर साउथ अफ़्रीका में अपने द्वारा चलाये गए सविनय अवज्ञा आंदोलन के बारे में बताया था। कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि गांधी जी पर टॉलस्टॉय की विचारधारा का बेहद प्रभाव पड़ा था।

Explanation:

Happy Gandhi Jayanthi.....

Answered by KaMaBy
2
अपने प्रियजनों के दिन को बनाएं खास इन मैसेज और कोट्स के साथ
Plz mark as brainliest
Similar questions