Hindi, asked by riyatyagi46, 8 months ago

speech on mere jivan ka lakshya.


plz notebook pe note karke dena plz ​

Answers

Answered by Anonymous
23

हर व्यक्ति अपने जीवन में कुछ न कुछ प्राप्त करना चाहता है जो उसके जीवन का लक्ष्य है। मनुष्य अपने जीवन जीने के लिए लक्ष्य निर्धारित करता है जबकि पशु ऐसा नहीं करते है और यही बात मनुष्य को पशुओं से अलग करती है। मेरे जीवन का भी लक्ष्य है और वह है एक भारतीय सेना का सैनिक बनने का। मैं अपनी भारत की सेना का सैनिक बनकर अपने देश की और देश के लोगों की रक्षा करना चाहता हूँ। मैनें जिस धरती पर जन्म लिया है वह मेरे लिए माता समान है और मैं अपनी भारत माता की रक्षा करना चाहता हूँ और यही मेरा कर्तव्य भी है।

मैं सैनिक बनकर शरहद पर तैनात होकर दुश्मनों को ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहता हूँ। मेरे लिए पूरा देश ही मेरा परिवार है जिसके लिए मैं कुछ भी कर सकता हूँ। मैं अपनी भारत माता के लिए तपती धुप और कड़ी ठंड में भी रह सकता हूँ। मैं अपने देश में हमेशा चैन और अमन चाहता हूँ और मैं उनकी रक्षा करके देश के लोगों को एक खुशहाल जीवन देना चाहता हूँ। यदि सैनिक सड़क पर तैनात होगे तो देश में सभी लोग त्योहार बड़ी खुशी से मना सकेंगें।

मैं सैनिक बननो को लिए कढ़ी मेहनत कर रहा हूँ जिसके लिए मैं प्रतिदिन दौड़ लगाता हूँ, व्यायाम करता हूँ और अपने स्टेमिना को बढ़ाता हूँ। मैं बहुत सी साधारण ग्यान की पुस्तकें भी पढ़ रहा हूँ। मैं अपनी पावन भूमि का कर्ज चुकाना चाहता हूँ और इसके लिए अपने प्राण तक न्यौछावर करने को तैयार हूँ। मैं अपने प्राणों की आहुति देश की रक्षा के लिए दे सकता हूँ।

मेरे सैनिक बनने से जहाँ एक तरफ मैं परिवार वालों से दुर हो जाऊँगा वहीं दुसरी ओर उन्हें मुझपर गर्व भी होगा। सैनिक बनकर मैं देश को हर बुरी नजर और आने वाली हर मुसीबत से बचाऊँगा। सैनिक बनकर मैं एक सच्चा सपुत बनना चाहता हूँ। सैनिक बनना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात होगी जिससे मैं उस भूमि की रक्षा कर सकूँगा जिसने मुझे पहचान दी है और मुझे जीवन जीने की पूरी आजादी दी है और लक्ष्य प्राप्त करने के साधन उपलब्ध करवाए है।

मैं एक निडर, बलवान, कुशल और चालाक सैनिक बनना चाहता हूँ जिससे मैं देश की सेवा कर सकूँ और यही मेरे जीवन का लक्ष्य है। मैं देश की रक्षा करते करते ही शहीद होना चाहता हूँ जो कि मेरे लिए गर्व की बात है।

Please mark me brainliest

Answered by HarshVardhan0000
2

Answer:

Mere Bhai Please

Ek Bat Sun

Dp Change Krle Teri

nahi to Mujhe Unfollow krde

following mt kr abhi unfollow kr

action it now.

Gud morning

Similar questions