Hindi, asked by ayushmanmohanty6, 1 year ago

speech on new year in hindi

Answers

Answered by shereef4me
0

प्रत्येक वर्ष नए साल के अवसर पर हम सभी को उम्मीदें होती है कि ये वर्ष हमारे लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा तथा हम सभी नया साल नई उम्मीदों, नई इच्छाओं, नई आशाओं तथा नई संभावनाओं को तलाशने के एक खूबसूरत मौका होता है। अभी तक हमने अपने पिछले साल में क्या किया तथा हम उस साल मे कैसे रहे ? हमे ये सभी चीजें भूलकर नए साल की शुरुआत करनी चाहिए। हमे बीते हुए साल में क्या सफलताएं तथा असफलताएं मिली ये सभी चीजें भूलकर हमे नए साल का दिल से स्वागत करना चाहिए। नया साल हमे यही सीख देता है कि हमे पिछले समय को भूलकर हमेशा आगे के बारें में सोचना चाहिए तथा आगे के समय को बेहतर बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। नए साल में हमे कोशिश करनी चाहिए कि हम पुराने साल में की गई गलतियों को ना दोहराए। हमेशा अपने पुराने समय की गलतियों तथा असफलताओं से एक सीख लेते हुए हमें ज़िन्दगीं में आगे कदम बढ़ाना चाहिए तथा अपनी सफलताएं सुनिश्चित करने की कोशिश करनी चाहिए। हर नया साल सीख लेने के साथ ही उल्लास तथा खुशियों को मनाने का भी एक ख़ास मौका होता है। इस दिन हम सभी अपने दोस्तों, बड़ो तथा छोटो को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते है तथा दिल से दुआ करते है कि उनके लिए ये साल काफी मंगलमय हो।

आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, हम आशा करते है कि आपके लिए ये नया साल अभी तक गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में काफ़ी अच्छा साबित होगा। इसी क्रम मे आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियों का संग्रह लेकर आये है जिनके साथ आप अपने प्रियजनों तथा दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं भेजेंगे तो उन्हें आपकी इस भेजी हुई शुभकामना से और खुशी मिलेगी।

Similar questions