speech on road safety awareness in hindi
Answers
Explanation:
आदरणीय प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, शिक्षकों और मेरे सहपाठी छात्रों, आज के इस विशेष कार्यक्रम में आप सबका स्वागत है।
आने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह को देखते हुए आज के दिन इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में हमें सड़क सुरक्षा से जुड़ी कई सारी बाते बतायी गयी हैं। इसके साथ ही हमें सड़क सुरक्षा सप्ताह के महत्व को भी बताया गया। इसी विषय पर मैं आप सबके समक्ष दो शब्द कहने की अनुमति चाहूँगा। जैसा की हम सब जानते हैं, आज के आधुनिक समय में सड़को पर वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है और लोगो की कई सारी लापरवाहियों, यातायात नियमों की अज्ञानता तथा इनका पालन ना करने के वजह से सड़को पर होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।
आकड़ों के अनुसार, विश्व भर में लगभग 13 लाख लोग प्रतिवर्ष सड़क हादसों में अपनी जान गवां देते है। जिसमें से 1.5 लाख लोगों की मृत्यु सिर्फ भारत में होती है, यही कारण है कि लोगो में जागरुकता लाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का यह कार्यक्रम मनाया जाता है। यदि हम सड़क यात्रा के दौरान छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखे, तो इनमें से कई सारी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है और यह देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों की पूरी जानकारी रखे और सदैव उनका पालन करे।
इसके साथ ही अभिभावकों को इस बात का ध्यान देना चाहिये कि कम उम्र के बच्चों को मोटरसाइकल या फिर कार जैसे वाहन चलाने की अनुमति ना दें। चार पहिया वाहन चालकों तथा उसमें बैठने वाले लोगो को सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इसी तरह दोपहिया वाहन चालकों तथा सवार को हेलमेट का आवश्यक रुप से उपयोग करना चाहिए। यदि हम सड़क सुरक्षा के इन साधरण मानकों पर ध्यान दे तो दुर्घटना होने पर भी हमारी जान बचने की संभावना 80-85 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।
इसके साथ ही सरकार को भी इस विषय को लेकर कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है, क्योंकि कई बार क्षेत्रीय परिवहन कार्यलयों में बिना जांच-पड़ताल के मात्र पैसे लेकर ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिये जाते हैं। जोकि एक अपराधिक कार्य होने के साथ ही लोगो के जीवन पर भी संकट उत्पन्न कर देता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि एक गैर परिपक्व वाहन चालक द्वारा वाहन चलाने पर दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है।
सड़क सुरक्षा का अर्थ सिर्फ वाहन चालकों और सवारों तक ही सीमित नही है बल्कि पैदल यात्रियों और साइकल सवारों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों का बराबर से पालन करना चाहिए। कई बार देखा जाता है कि पैदल यात्री सड़क पर बिना दाएं-बाएं देखे ही सड़क पार करने लग जाते हैं या फिर बीच सड़क में डिवाइडर को लांघ कर सड़क को पार करने का प्रयास करते हैं। इस तरह के कार्य भी सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ाने का काम करते हैं। यदि हम सड़क पर यात्रा के दौरान इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखे तो कई सारी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है, जिससे की लाखों लोगो का जीवन बच सकता है। इसके साथ ही सरकार को भी लोगों में यातायात नियमों के विषय में बढ़ावा देने के लिए जागरुकता अभियान चालाना चाहिए।
अब अपने इस भाषण को समाप्त करते हुए, मैं दूसरे प्रतिभागियों से आग्रह करता हूँ कि वह मंच पर आये और इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाये। मेरे इस भाषण को इतना ध्यानपूर्वक सुनने के लिए आप सबका धन्यवाद।
mark brainliest plzz☺❤❤✌✌