Hindi, asked by manpriya3874, 1 year ago

Speech on Sadak durghatna Karan aur Nivaran in Hindi

Answers

Answered by MavisRee
4

सड़क दुर्घटना कारण और निवारण

सुबह होते ही हम जैसे अखबार उठाते हैं सबसे कहीं कहीं हमें यही  पढ़ने को मिलता है  "आज बस दुर्घटना में 20 बच्चे की मौत 'तीन बाइक सवार घायल ,रेलवे क्रासिंग पर भक्तों की ट्रेन आने से अनगिनत लोगों की मौत" ये बड़ा ही अजीब लगता है आखिर क्यूँ ये हादसा हो रहा है Iएक बिक्लुल ही साधारण सी बात है जो आम आदमी भी गौर कर सकते हैं I

आजकल जो भी नवयुवक हैं वो बड़ी ही तेज़ रफ़्तार से गाडी चलते हैं ये भी नहीं देखते उनके साथ और तीन लोगों की जान उस बाइक पर है I

घर पे घर के सदस्य  की भी जान उनसे जुडी है Iक्यूँ आजकल बच्चे इतनी तेज़ रफ़्तार से गाडी चलाते हैं Iऔर तो और आजकल नए फैशन चल पड़े हैं इयर फ़ोन लगाके  दारु पीके गाडी चलाते हैं , और होता क्या है दुर्घटना ऐसी दुर्घटना जो अखबार का पहला पन्ना बन जाता है I  कई बस ड्राईवर भी दारु पी के बस ट्रक चलते हैं जिस वजह से हजारों की जान जाती है I एक और मुद्दा है जिस पर हमें ध्यान देना चाहिए वो ये की रेलवा क्रासिंग पे फाटक लगे होने के  बावजूद बाइक सवारी,साइकिल सवारी फाटक के नीचे से घुस घुस कर पार करते हैं I

एक बार इसी क्रम में कई भक्त शिव  भगवान् को जल चढाने जा रहे थे ,रेलवे क्रासिंग फाटक बंद होने के बावजूद लोग वहां

Similar questions