Hindi, asked by divyabisht791992, 8 months ago

Speech on scout and guides 70th Sthapana diwas in Hindi

Answers

Answered by Anonymous
0

Speech on scout and guide 70th Sthapna diwas in Hindi is as follows.

आदरणीय प्रबंधक जी, आज के मुख्य अतिथि , मेरे प्यारे भाईयो तथा बहनों आज 70वा स्थापना दिवस समारोह है। मै आप सभी को स्काउट तथा गाइड के 70वे स्थापना दिवस पर स्काउट तथा गाइड की कुछ जानकारी देना चाहती हूं।

• भारत सरकार द्वारा विश्व बंधुत्व एवं भारत में स्काउटिंग की व्यवस्था के लिए 7 नवंबर 1950 को भारत स्काउट एंड गाइड की व्यवस्था की गई थी जिससे भारत के विभिन्न 28 प्रांतों तथा उनके इकाई के रूप में जनपदों में स्काउट, गाइड एक डोर में बंधकर विद्यालय स्तर तक डाल के रूप में कार्य कर रही है।

• स्काउट एंड गाइड बच्चों को लाभान्वित कर , उनमें देश प्रेम , संस्कार तथा मानवता नेतृत्व के साथ ही एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा देती है।

अंत में में आप सभी को स्काउट एवं गाइड के 70वे स्थापना दिवस की बधाई देती हूं , आप का दिन शुभ हो।

Similar questions