English, asked by krishmasingh96, 9 months ago

speech on the topic save water​

Answers

Answered by keshithatsgupta28
1

Answer:Good morning to the excellencies, respected teachers and my dear colleagues. I would like to speech on a very important topic “save water” today at this special occasion. As well all know that how the water is important for the continuation of life on the earth.

It is the most basic need of everyone (human being, animal, plant and other microorganisms). Water is the unique source of life, without water we cannot imagine the life here. Life on other planets is not possible just because of the absence of water. It is considered as the most important among other known celestial bodies.

Almost three-fourth area of the earth is covered by the water and it constitutes around 60-70 % of the living world. It seems that water is endless renewable source on the earth because it is regenerated and redistributed all over the earth through evaporation and rain. It arises a question in our mind that if water is renewable source then why we should worry for water and try to conserve it.

Explanation:

Answered by nikita128
6

Answer:

जल भगवान का दिया हुआ अमूल्य उपहार है और यह हमारी मूलभूत आवश्यकता है। इसकी जरूरत हमें विभिन्न क्रियकलापों के लिए होती है लेकिन मनुष्य इसे अंधाधुंध प्रयोग कर रहा है जिससे जल निरंतर कम होता जा रहा है। जल का सही तरीके से प्रयोग करना ही जल सरंक्षण है। वैसे तो हमारी पृथ्वी का दो तिहाई हिस्सा पानी है लेकिन सिर्फ 1 प्रतिशत जल ही स्वच्छ जल उपलब्ध है और यदि हम इसी तरह से जल को बर्बाद करके रहेंगे तो आने वाले समय में पानी नहीं मिलेगा जिसके अभाव में धरती पर जीवन खत्म हो जाऐगा।

जल सरंक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है जिसे हम सबको समधना चाहिए और हमें जल का प्रयोग सुनियोजित तरीके से करना चाहिए। हम वर्षा के जल को भी सरंक्षित कर सकते हैं और उसका प्रयोग कपड़े आदि धोने में कर सकते हैं। हमें नलों को खुला नहीं छोड़ना चाहिए। जल को दुषित होने से भी रोकना होगा। कारखानों को नदियों से दुर लगाना चाहिए। हम सबको मिलकर जल सरंक्षण को अपनाना होगा ताकि आने वाले समय में भी हमें पानी मिल सके और पृथ्वी पर वनस्पति और सभी जीव अच्छे से जीवन यापन कर सकें।

Similar questions