Hindi, asked by aneeshiramani000, 1 month ago

speech on together we can make a difference but in hindi​

Answers

Answered by gayatritiwari122
0

speech kis chij per deni hai

Answered by mad210216
0

भाषण।

Explanation:

'हम सब साथ मिलकर बदलाव ला सकते है', इस विषय पर भाषण।

इस भाषण प्रतियोगिता में मौजूद माननीय प्रमुख अतिथी, आदरणीय प्राचार्य व शिक्षक और मेरे सभी विद्यार्थी मित्रों का मैं तहे दिल से स्वागत करता हूँ।आज मैं "हम सब साथ मिलकर बदलाव ला सकते है", इस विषय पर भाषण देनेवाला हूँ। जैसा कि आप सभी जानते है कि एकता में बड़ी ताकत होती है। जब लोग एकजुट होते है तो कठिन से कठिन काम भी हो जाते है। उसी तरह यदि हम सब साथ आए तो हम समाज में बदलाव जरूर ला सकते है।समाज में बदलाव आएगा तभी देश प्रगति कर पाएगा। सिर्फ शिकायत करते रहने से कोई लाभ नही होगा। एक दूसरे का साथ देकर बदलाव की ओर बढ़ना होगा, तभी विकास हो पाएगा।तो आइए एक दूसरे का साथ दीजिए और संसार में बदलाव लाइए। बस इसी के साथ मैं अपना भाषण समाप्त करना चाहूंगा।

धन्यवाद

Similar questions