Speech regarding disadvantages of human labor replaced by machine labor in hindi
Answers
मशीन श्रम द्वारा प्रति स्थापित मानव श्रम के नुकसान
Answer:
विकास के होड़ में आगे बढ़ने की के बीच मानव जाति ने जो आविष्कारों के कारण मानव श्रम के नुकसान को नुकसान हो रहा है | मशीनरी के वार के बीच जहां मानव श्रम बेकार हो रहा है लोग बेकार और बेरोजगार हो रहे हैं। मशीन श्रम के कारण आम आदमी गरीब और बेरोजगार होते जा रहे है उनके पास इतने पैसे नहीं है की वह मशीनें खरीद सकें | मशीनरी के कारण हम मेहनत करना भूलते जा रहे है , अपने ही बनाये मशीनों के गुलाम होते जा रहे हैं हम। मशीनरी युग में हम कठपुतली बन कर रह गये हैं और हमारी आंखों के सामने ही हमारे हिस्से का काम भी मशीन छीन ले जा रहा है और हम लाचार और बे वश बनकर रह से गये हैं।
हर काम को करने ले लिए मशीनें तैयार हो गई है | अब तो कृषि कार्य में भी मशीनों ने दस्तक दे डाली है। मशिन युग का प्रभाव तो मानव श्रम पर पड़ना ही था। और आज हम अपने ही बनाये मशीनों के आगे मजबूर से होकर रह गये।