Social Sciences, asked by khushalraikwar38, 9 months ago

Sri Lanka ki jatiye viseshta par sanshipt note likiye​​

Answers

Answered by nielkhan1228
3

Answer:

श्रीलंका सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता से संपन्न देश है.

श्रीलंका में आबादी का 74 प्रतिशत हिस्सा सिंहला समुदाय का है. ज़्यादातर सिंहला आबादी देश के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में केन्द्रित है. अधिकांश सिंहला लोग बौद्ध धर्म का पालन करते हैं.

श्रीलंका की आबादी में 12 प्रतिशत लोग तमिल समुदाय के हैं जो देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में रहते हैं. अधिकांश तमिल हिंदू हैं.

देश का एक अन्य महत्वपूर्ण जातीय समुदाय भारतीय मूल के तमिल हैं जो आबादी का लगभग छह प्रतिशत हैं. ये समुदाय मुख्यतया देश के दक्षिण-मध्य क्षेत्रों में बसता है.

19 वीं सदी में अंग्रेज़ प्रशासक भारतीय मूल के तमिलों को बागान में काम करने के लिए श्रीलंका लाए थे.

इनके अलावा अन्य अल्पसंख्यकों में वेद्दास, मुस्लिम और बरघर प्रमुख समुदाय हैं. बरघर यूरोपीय उपनिवेशी आबादकारों के वंशज हैं.

विवाद का इतिहास

श्रीलंका का इतिहास विश्व का दूसरा सबसे पुराना निरंतर लिखित इतिहास माना जाता है. मगर इतिहास और धार्मिक दंतकथाओं ने देश में जातीय विवाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

विवाद का एक मुद्दा ये भी है कि श्रीलंका में पहले आकर कौन बसे थे-- तमिल या सिंहला?

16वी सदी में पुर्तगाली व्यापारियों मे यहां पहुंचना शुरु किया. उनके बाद डच और फिर ब्रितानी व्यापारियों का प्रभाव देश पर बढ़ने लगा.

1815 में ब्रिटेन ने श्रीलंका पर पूरी तरह कब्ज़ा कर लिया और बागान पर आधारित अर्थ व्यवस्था कायम की.

लंबे राजनीतिक आंदोलन के बाद 1931 में श्रीलंका को स्वशासन का अधिकार प्राप्त हुआ और 4 फ़रवरी 1948 को देश स्वतंत्र हो गया.

Explanation:

Answered by hk2726784
1

her is your answer.........

Attachments:
Similar questions