ssc art se ki ja skti h kya
Answers
Answer:
नमस्कार दोस्तों, careerinhindi.com में आपका स्वागत है, आज हम बात करने जा रहे हैं “SSC क्या होता है पूरी जानकारी” इस पोस्ट में आज हम आपको SSC (एसएससी) से सम्बंधित जानकारी देने जा रहें हैं, बस आपको इस पोस्ट को ध्यान से पड़ना है | अगर आप अपना भविष्य सुनहरा बनाना चाहते है और आपमें कुछ करने की क्षमता है तो आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आएगी | आप पोस्ट के अंत में दिए गए विडीओ भी देख सकते हैं ।
SSC क्या होता है पूरी जानकारी
SSC क्या होता है पूरी जानकारी
आपमें से बहुत से छात्र है जो एसएससी SSC के बारे में नहीं जानते | अक्सर छोटे शहरों में इतनी जागरूकता नहीं होने के कारण छात्रों को इसकी जानकारी नहीं होती विशेषकर हिन्दी माध्यम के छात्रों को | इसलिए हमने या यह वेबसाइट एवं ऐप बनाई है जहाँ हम हिन्दी माध्यम के छात्रों का सही करियर मार्गदर्शन कर सकें | आज हम बात करने जा रहे हैं SSC के बारे में | SSC क्या होता है पूरी जानकारी
SSC क्या होता है
SSC यानि Staff selection commission (कर्मचारी चयन आयोग) जिसकी स्थापना 1977 में हुई थी यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता हैं, ठीक वैसे ही जैसे आईबीपीएस IBPS सरकारी बैंकों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता हैं (बैंक क्लर्क कैसे बनें ) अगर आप केंद्र सरकार के अधीन सरकारी नौकरी (Central government job) करना चाहते हैं तो आप SSC / एसएससी देकर अपना यह सपना सच कर सकते हैं|
सामान्य ज्ञान से जुड़ी पोस्ट यहाँ पढ़ें |
भारत के अब तक के राष्ट्रपति
भारत के अब तक के प्रधानमंत्री
भारत के राज्य एवं उनके राज्यपाल व् मुख्यमंत्री
SSC में क्या होता हैं
जैसा की मैंने बताया SSC एक Selection board है और हर वर्ष अपनी विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा जैसे CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF, JHT आदि संचालित करता हैं जिसके माध्यम से छात्र अपनी योग्यता अनुसार अपना एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी कर सकते हैं | SSC क्या होता है पूरी जानकारी
CGL : सीएलजी यानि COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION जो किसी भी स्नातक के बाद दी जा सकती हैं| इस परिक्षा को पास करने के बाद आप कुछ इस तरह के पदों पर कार्य कर सकते हैं जैसे Food inspecton (खाद्य अधिकारी), Income tax officer (आयकर अधिकारी), Auditor (ऑडिटर) आदि |
CHSL : CHSL यानि COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION यह परिक्षा उन छात्रों के लिए संचालित की जाती हैं जो 12वी के बाद नौकरी करना चाहते हैं इस exam को देने के बाद आप LDC, Clerk (एलडीसी, क्लर्क) इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं |
Steno : Stenography आशुलिपि में Career बनाने वाले छात्र यह exam दे सकते हैं |
JE : JE यानि Junior Engineer यह एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर काम करने का मौका मिल सकता हैं. इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता Engineering में Diploma होता हैं |
CAPF : CAPF यानि Central Armed Police Forces होता है जैसा की इसके नाम से ही समझ में आता है की केंद्र सरकार में सशस्त्र पुलिस बल में Inspector, Sub Inspector आदि के लिए यह exam clear करना होती हैं |
JHT : JHT (Junior Hindi Translators) इस exam को पास करने के बाद आप हिन्दी अनुवादक के पद पर कार्य करने का मौका पा सकते हैं इसके लिए आपकी हिन्दी और इंग्लिश दोनों पर मजबूत पकड़ होना अनिवार्य हैं |
SSC का एग्जाम पैटर्न कैसा होता हैं
SSC competitive exam conduct करता है और यह ऊपर बताई गई कई exams लेता हैं तो इसका एग्जाम पैटर्न भी दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसा ही होता है जिसमे Maths, English, reasoning के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका स्तर ऊपर बताई गई परीक्षाओं के अनुसार भिन्न हो सकता हैं |
SSC के द्वारा आप केंद्र सरकार में सरकारी नौकरी करने का अपना सपना पूरा कर सकते है बस ज़रूरत हैं, एक लक्ष्य बनाकर उसपर मेहनत करने की ।हमारी शुभकामनाएँ आपके साथ है ।
इसी तरह के विभिन्न विषयों के जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ । आपने “SSC क्या होता है पूरी जानकारी” इस पोस्ट में जाना की क्या होता है SSC, अगर आप किसी भी तरह का कोई प्रश्न पूछना चाहें तो comment के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
SSC की ऑनलाइन तैयारी कैसे करें जाने हि
Explanation: