Hindi, asked by Anonymous, 1 day ago

ssc board hindi comp.​

Attachments:

Answers

Answered by himab8420
1

Explanation:

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी,

महानगर परिषद,

नगर निगम,

नाशिक ।

दिनांक : 12-02-2020

विषय : अपने परिसर के उद्यान की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए आयुक्त महानगर परिषद नाशिक को पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अर्चित भोसले है। मैं अर्चित/अर्चिता भोसले, 54 शांति नगर, नाशिक कर रहने वाला हूँ। उपरोक्त के संदर्भ में आपको सूचित करना चाहता हूँ, नाशिक से अपने परिसर के उद्यान की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहती हूँ। हमारी कॉलोनी के पास जो सार्वजनिक उद्यान है, उनकी सफाई और समुचित रखरखाव के लिए आप हमारा सहयोग दें। उद्यान में आवारा जानवर घूमते रहते है, सब जगह गंदगी ही गंदगी है। कोई भी यहाँ सफाई करने नहींआता है। आपसे सविनय निवेदन है कि आप इस विषय पर विशेष ध्यान दें । आशा करता हूँ उद्यान के विकास में हमारा सहयोग देंगे।

धन्यवाद ।

भवदीय,

अर्चित भोसले,

54 शांति नगर, नाशिक

नाशिक

Similar questions