ST-54
M निम्न प्रश्नों में किसी एक प्रश्न
27. “परोपकारी जीवन ही सार्थक मा
विचार विखिए?
किसी एक प्रश्न को उत्तर 8-10 पंक्तियों में लि
जीवन ही सार्थक माना जाताहै।' गानेवाली चिडिय
पंक्तियों में लिखिए। 177
गानेवाली चिड़िया पाठ के अनुसार अपने
सामने जिन मददो कीज
Answers
Answer:
Suvichar in Hindi – चिड़िया जब जीवित रहती है तब वो चींटी को खा जाती है और जब चिड़िया मर जाती है इसके बाद चींटियाँ चिड़िया को खा जाती है इसका मतलब यह के हमेशा अपने मन में एक बात जरूर रखें के समय और स्थिति कभी भी बदल सकते हैं।
Suvichar in Hindi
Suvichar
इसी तरह एक पेड़ से लाखों माचिस की तीलियां बनाई जा सकती है , परन्तु दोस्तों एक माचिस की तीली पूरे जंगल को जला सकती है।
इसीलिए कभी भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए
कभी किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए
इंसान सबसे ज्यादा शक्तिशाली प्राणी है पर समय उससे भी कहीं ज्यादा शक्तिशाली है
कोई कितना भी महान , या शक्तिशाली हो जाए परन्तु कुदरत कभी भी किसी को महान या फिर शक्तिशाली बनने का अवसर नहीं देती ।
कंठ दिया कोयल को तो रूप छीन लिया कोयल से
रूप दिया मोर को तो उसकी इच्छा छीन ली
इच्छा दी इंसान को उसका संतोष छीन लिया
और दिया संतोष संत को उसका सांसार छीन लिया।
यहां अहंकार है वहां ज्ञान नहीं हो सकता है ।
अगर सफ़ल होना चाहते हो तो सबसे पहले अपने अभिमान का नाश कर डालो