Hindi, asked by bhogalanavya, 8 months ago

STATE CO
TELANGANA, HYDERABAD.
READINESS PROGRAMME LEVEL 1
Medium: EM/TM
Subject: Hindi
Worksheet No: 1
CLASS: X (SL)
Topic./Concept: पढ़ो
CLAS
Topic
पदा
MODEL
uon
गद्यांश पढ़ो। प्रश्न के उत्तर एक वाक्य में लिखो।
(एक बार की बात है, किसी जंगल में एक कौआ रहता था। वह बहुत ही
खुश था, क्योंकि उसकी अधिक इच्छाएँ नहीं थीं। वह अपनी जिंदगी से संतुष्ट
था, लेकिन एक बार उसने जंगल में किसी हंस को देख लिया और उसे देखते
ही सोचने लगा कि यह प्राणी कितना सुन्दर है, ऐसा प्राणी तो मैंने पहले कभी
नहीं देखा। इतना सुंदर और सफ़ेद| यह तो इस जंगल में औरों से बहुत सफ़ेद
और सुंदर है, इसलिए यह तो बहुत खुश रहता होगा। वह हंस के पास गया
और पूछा, भाई तुम इतने सुंदर हो, इसलिए तुम बहुत खुश होगे? इस पर हंस
ने जवाब दिया- हां मैं पहले बहुत खुश रहता था, जब तक मैंने तोते को नहीं
देखा था। उसे देखने के बाद से लगता है कि तोता धरती का सबसे सुंदर
प्राणी है। हम दोनों के शरीर का तो एक ही रंग है लेकिन तोते के शरीर पर
दो-दो रंग है, उसके गले में लाल रंग का घेरा और वो सूर्ख हरे रंग का था,
सच में वो बेहद खूबसूरत था।
प्र 1. कौए ने एक दिन किसे देखा?
QUESTI
प्र 2. कौआ दुखी हुआ। क्यों?
प्र 3. हंस के खुश न होने का कारण क्या था?
प्र 4. इस गद्यांश के लिए उचित शीर्षक दीजिए।
प्र 5. यदि तोता कौए और हंस की तरह सोचेगा तो क्या होगा?​

Answers

Answered by nehadhakar134
2

Answer:

please mark me as brainliest

and follow me

Attachments:
Similar questions