Hindi, asked by jareddsouza2005, 9 months ago

Std 10th Hindi Holiday assignment
१. "ला‌ॅकडाउन' के दौरान मुंबई की वर्तमान स्थिति पर अपने माता-पिता के साथ किए गए वार्तालाप को संवाद के रूप में लिखिए।
२. वैश्विक महामारी 'कोरोना' के दौरान प्रधान मंत्री द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।
३. "बढ़ता प्रदूषण- गिरता स्वास्थ ' विषय पर अनुच्छेद लिखिए ।
संकेत बिंदु-
* प्रदूषण का अर्थ
* प्रदूषण की समस्या
*समाधान
४. प्रधानाचार्या की ओर से अध्यापक वर्ग की बैठक (मीटिंग) बुलाने हेतु सूचना तैयार कीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक अस्पताल के पीडीऐट्रिक आईसीयू में काम करने वाला डॉक्टर होने के नाते, मैं आपका ध्यान ज़मीनी हालात की ओर दिलाना चाहता हूं. एन95 तो भूल जाइए, हमारे पास सामान्य मास्क तक पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं. हमें अपने गाउन 2-3 दिन तक दोबारा इस्तेमाल करने पड़ रहे हैं, जो बिना गाउन के काम करने के ही बराबर है. सभी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की सप्लाई बहुत कम है. अगर देश की राजधानी के बीचों-बीच स्थित एक अस्पताल की हालत ये है तो हम देश के दूसरे हिस्सों के लिए क्या ही उम्मीद ही जा सकती है.

बात ये है कि अगर आप इस महामारी से निपटने में हेल्थ सिस्टम की मदद करना चाहते हैं तो 'बाल्कनी में खड़े होकर ताली बजाने' की जगह आपको उन्हें उपकरण देने चाहिए. मुझे 99% भरोसा है कि ये खुला ख़त आपतक नहीं पहुंचेगा, लेकिन फिर भी इस उम्मीद में ये ख़त लिख रहा हूं कि दूसरे डॉक्टर और आम नागरिक खड़े होकर ताली बजाने की जगह एक प्रभावी समाधान के लिए एकजुट होंगे. अगर आप स्वास्थ्य कर्मियों को वो चीज़ें नहीं दे सकते, जो उन्हें अपनी और देश की सुरक्षा के लिए चाहिए तो तालियां बजाकर उनका मज़ाक ना उड़ाएं.

Answered by vk8091624
2

Answer:

Hope it's help you......

Attachments:
Similar questions