Std 11th
Chapter 2 पुनर्जागरण
Q. भौगोलिक खोजों के परिणाम बिंदुओं में अंकित करें ।
Don't Spam
Answers
Answered by
5
Answer:
Hello Students ✌️
भौगोलिक खोजों के परिणाम :-
-» भौगोलिक खोजों के निम्नलिखित परिणाम हुए :-
- भौगोलिक खोजों के कारण यूरोपीय उपनिवेशवाद की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया। नए देशों की खोज होते ही खोज करने वाले देश उन पर अपना अधिकार जमा लेते थे तथा वह अपना उपनिवेश कायम कर लेते थे इसी कारण यूरोपीय साम्राज्यवाद की उत्पत्ति हुई।
- यूरोप के व्यापार तथा व्यवस्थाएं का तेजी से विकास हुआ । इससे विभिन्न उद्योगों में भी वृद्धि हुई । कहावा , चाय , मक्का , आलू , तंबाकू इत्यादि चीजों से यूरोप के लोग अपरिचित थे । अब इन चीजों का प्रवेश यूरोप भी होने लगा । व्यापार का विकास होने से इंग्लैंड , स्पेन , फ्रांस , पुर्तगाल , इत्यादि देशों का अपार आर्थिक लाभ हुआ ।
- विदेशों में यूरोपीय सभ्यता - संस्कृति का प्रचार - प्रसार हुआ । एशिया , अफ्रीका , अमेरिका आदि में यूरोप के निवासी बसने लगे और उनके साथ ही यूरोप की सभ्यता और संस्कृति का भी प्रवेश उद्देश्यों में हुआ । अफ्रीका एक बहुत ही पिछड़ा हुआ देश था । वहां के लोगों के पिछड़ेपन को दूर कर उन्हें शब्द का भी प्रयास किया गया ।
- लेदर देशों का पता लगने पर नए देशों में ईसाई धर्म के प्रचार को भी प्रोत्साहन मिला । नाविकों एवं व्यापारियों के पीछे - पीछे धर्म प्रचारक भी नए देशों में जाने लगे । उन्होंने वहां ईसाई धर्म का प्रचार किया । भारत में गोवा ईसाई धर्म प्रचारकों का मुख्य केंद्र बना था । ईसाई धर्म मुख्यत यूरोपीय धर्म था पर भौगोलिक खोजों के कार्य दिया विश्वव्यापी धर्म हो गया।
- अपनी भैंसों की स्थापना से यूरोप के देशों को अत्यधिक धन प्राप्त हुआ । इससे उनके वैभव और विलास की वृद्धि हुई। ईरान की कालीन , चीनी रेशम एवं अमेरिका के बहुमूल्य पत्थरों का उपयोग से श्रृंगार तथा सजावट में होने लगा । पर , इसका एक दुष्परिणाम भी हुआ । भोग विलास की वृद्धि के कारण यूरोप के लोगों का नैतिक पतन प्रारंभ हो गया ।
__________________________________
धन्यवाद
Answered by
2
Answer:
hyy here is your answer
Attachments:
Similar questions