Economy, asked by Anonymous, 11 months ago

STD 11th , Economics Questions .

१). ''भारत की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश प्राथमिक अथवा कृषि क्षेत्र पर निर्भर है ।'' इसके क्या कारण है ।

२). श्रमबल तथा कार्यबल में अंतर कीजिए ।

⚫Don't give Useless Answer.​

Answers

Answered by nikitasingh79
20

Answer with Explanation:

(१) भारत की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश प्राथमिक अथवा कृषि क्षेत्र पर निर्भर है '' क्योंकि भारत की अधिकांश जनसंख्या गांव में रहती है और भारत में कृषि रोजगार का मुख्य स्रोत है।

गांवों में अर्थव्यवस्था इतनी पिछड़ी हुई है कि यहां पर उद्योगों का विकास नहीं है और लोगों की तकनीकी परीक्षण भी नहीं मिल पाता है । हमारे देश की राष्ट्रीय आय में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान काफी है । प्राथमिक क्षेत्र में कृषि , वानिकी, मत्स्य पालन आदि आता है। हमारे देश की लगभग 48.9 प्रतिशत जनसंख्या अपनी जीविका कमाने के लिए कृषि क्षेत्र में संलग्न है ‌।

(२)

(1) श्रम बल से अभिप्राय काम कर रहे या काम करने के इच्छुक व्यक्तियों से होता है‌ जबकि कार्यबल से अभिप्राय काम कर रहे व्यक्ति की संख्या से है तथा इसमें कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों की संख्या को शामिल नहीं किया जाता।

(2) कार्यबल वास्तविक श्रम का माप है जबकि श्रम बल संभावित श्रम बल का माप है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

Similar questions