Hindi, asked by jyotishankhwar8, 3 months ago

std - 6 Hindi शिवाजी ने मालवजी की कौन सी इच्छा पूरी की ? क्यों​

Answers

Answered by shishir303
1

शिवाजी ने मालवजी की कौन सी इच्छा पूरी की ? क्यों​

शिवाजी ने मालवजी की ये इच्छा पूरी की थी मालवजी अपने मृत्युदंड मिलने से पहले अपनी माँ से मिलना चाहता था इसलिए शिवाजी ने उसने माँ से मिलने जाने की इजाजत देकर उसकी इच्छा पूरी की।

व्याख्या :

मालवजी ने मृत्युदंड मिलने से पहले शिवाजी को ये वचन दिया था कि वह एक सिपाही का पुत्र है और झूठ बोलकर मृत्युदंड से बचना नहीं चाहता। वो प्रतिज्ञा करता है कि वह अपनी माँ के दर्शन करके जल्दी ही वापस लौट आएगा। इसलिए शिवाजी ने मृत्युदंड से पहले मालवजी को अपनी माँ के अंतिम दर्शन करने के लिए घर जाने की इजाजत देकर उसकी इच्छा पूरी की। वास्तव में शिवाजी उसकी वीरता एवं साहस तथा उसके कर्तव्य परायणता की परीक्षा लेना चाहते थे।

Similar questions