Hindi, asked by krishachhodvadiya612, 10 months ago

STD. X HINDI II LANGUAGE
रचनात्मक लेखन 05/05/2020
‘बड़े भाई साहब’ कहानी के आधार पर बड़े तथा छोटे भाई के बीच इस विषय पर संवाद लिखिए की पढ़ाई करना क्यों आवश्यक है तथा शिक्षा का उद्देश्य क्या है ।

Answers

Answered by pareshathumar39
0

Explanation:

शिक्षा पद्धति का सबसे बड़ा दोष है कि छात्रों से किताबी बातें कंठस्थ करने की उम्मीद की जाती है। इसमें कहीं न कहीं मौलिक विचारों को दबाया जाता है। कुछ बातें जानना जरूरी है, लेकिन क्यों जरूरी है यह बात छात्रों को नहीं बताई जाती है। हर कोई छोटे भाई की तरह मेधावी नहीं हो सकता है। मध्यम दर्जे के छात्रों के लिए अध्यापकों को अपने पढ़ाने की शैली में बदलाव की आवश्यकता है।

बड़े भाई साहेब के अनुसार किताबी ज्ञान जीवन की समझ पाने के लिए काफी नहीं है। जीवन के अच्छे और बुरे अनुभव इस ज्ञान को पुख्ता करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। बड़े भाई ने अपने बुजुर्गों को गौर से देखा और समझा है। वह उनके व्यावहारिक ज्ञान से बहुत प्रभावित है। व्यावहारिक ज्ञान एक तरह से किताबी ज्ञान के पूरक की तरह काम करता है।

Hope this helps...!!

Similar questions