Hindi, asked by navneethsharma9615, 11 months ago

Steps to make a tea in hindi

Answers

Answered by lillymolleti492002
0

Answer: पहला तरीका -

- गैस पर बर्तन में 2 कप पानी उबाल लें.

- जब पानी उबलने लगे तो गैस बंद कर दें.

- अब उबले पानी में को टी पोट में डालें. इसमें 2 से 3 चम्मच चायपत्ती, एक चम्मच कुटी हुई अदरक और कुटी हुई एक छोटी इलायची डालें. अगर स्वाद पसंद न हो तो अदरक और इलायची को छाेड़ भी सकते हैं या फिर दोनों में से एक चीज का इस्तेमाल करें.

- फिर 4 से 5 मिनट के लिए पोट का ढक्कन लगा दें.

- अब चायपत्ती वाले पानी को कप में छान लें.

- फिर इसमें आवश्याकतानुसार गर्म दूध और स्वादानुसार चीनी डालकर मिलाएं और चाय सर्व करें.

दूसरा तरीका -

- बर्तन में 2 कप पानी और आवश्यकतानुसार दूध डालें.

- अब इसे गैस पर उबलने रखें. जब दूध और पानी के मिक्सचर में एक उबाल आ जाए तो गैस धीमी कर दें.

- फिर मिश्रण में 2 से 3 चम्मच चायपत्ती, एक चम्मच कुटी हुई अदरक और और कुटी हुई एक छोटी इलायची डालें.

- चाय कुछ देर तक (2-3 मिनट) तक धीमी आंच पर पकाएं.

- इसके बाद गैस बंद कर दें. फिर चाय को कप में छानकर सर्व करें.

Explanation:

Answered by Anonymous
58

Explanation:

here we go for yummy tea:-

  1. take utensil keep it on gas
  2. put 1small glass of water with 3/4 fill for 2 person.
  3. 'onn' the gas and mix chai patti 3 spoon(small spoon) and 4 spoon sugar(full spoon).
  4. keep it for 2 minutes.
  5. now add a cup of milk(small cup).
  6. wait for 2 minutes again let it blow.

here your tea is ready!

< Marquee ><Marquee>

Similar questions