Hindi, asked by VikrantThakur, 1 year ago

sthanantaran Praman karne Hetu pradhanacharya ko Patra ​

Answers

Answered by Anonymous
13

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी पब्लिक स्कूल

द्वारा - वर्ग शिक्षक

विषय -टीसी के संबंध में,

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में छठी कक्षा का छात्र हूं । इस पत्र के माध्यम से मैं बताना चाहता हूं , कि मेरे पिताजी का स्थानांतरण पटना से भागलपुर हो गया है । जिसमें मेरा पूरा परिवार पटना से भागलपुर जा रहा है , और साथ में मैं भी जा रहा हूं।

अतः आपसे नर निवेदन है, कि मुझे छठी कक्षा का टीसी देने की कृपा करें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

राहुल

वर्ग - 6

क्रमांक -०3

खंड- अ

दिनांक -१४/०७/२०१९

Similar questions