Story in hindi
किसान के घर में चोर – घबराना – पत्नी की युक्ति – जोर से
कहना – रुपए गहने पिछवाडे बंजर जमीन में छिपा दिए हैं – चोरों का
| बंजर जमीन खोदना – कुछ न मिलना – किसान को आनंद – सीख।
Answers
हिंदी में दी गयी कहानी को पूरा करें।
Explanation:
एक बार एक किसान के घर में चोर घुस आए , किसान को चोरों की आहट मिलते ही उसने घबराना शुरू कर दिया। उसने अपनी पत्नी को चुपचाप जगाकर पूरी बात बताई। पत्नी समझदार थी उसने एक युक्ति लगायी। उसने ज़ोर ज़ोर से अपने पति से बातें करतें हुए कहा की आजकल चोर बहुत बढ़ गए है इसीलिए उसने सारे पैसे और गहने पिछवाडे की बंजर ज़मीन में छुपा दिए है।
चोर ये सुनकर बंजर ज़मीन पे पहुंचकर खुदाई करने लगे। रात भर खुदाई के बाद भी उनको कुछ न मिला और सुबह उजाला होने से पहले वे भाग गए। इस प्रकार मुसीबत को टालने से किसान को बड़ा आनंद आया।
सीख - मुसीबत के समय घबराना नहीं चाहिए बल्कि समझदारी से काम लेना चाहिए।
लड़की, बंदर, मगरमच्छ, पेड़ पर कहानी
https://brainly.in/question/6869727
एक दिन की बात है किसान अपना अनाज बाजार में बेचने गया उस दिन उस का अनाज बहुत अच्छे कीमत में बिके , किसान बहुत खुश था | रात को उसने खाना खाया और सो गया कुछ समय बाद दो चोर उसके घर मे घुस आये और पैसा की पोटली खोजने लगे तभी अचानक किसान की नींद खुल गयी | किसान ने चोरो को सुनाते हुए बोला ….सुना है आज कल गाँव में कुछ चोर आ गये है जो रात को चोरिया करते है और दिन में भाग जाते है |
इसलिए मैने अपना सारा पैसा एक बाल्टी में भर कर पीछे के खेत में छुपा दिया है | दोनों चोर यह बात सुन रहे थे , उन्होने मन में कहा आज तो में वह बाल्टल ही लूँगा | दोनों खेत में चले गये और पूरा खेत खोद दिया लेकिन वह बाल्टी नही मिली……… वे किसान की चालाकी समझ गये और चले गए |
सुबह जब किसान खेत पंहुचा तो बाकि किसान पूछने लगे भाई तुमने रात ने अपना खेत जोता क्या ?
यह सुन किसान हँसने लगा और पूरी कहानी दुसरे किसानो को सुनाई सुन कर सभी हँसने लगे|