story of 250 word on time and tide wait for none in hindi
Answers
Explanation:
∗समय पर बदलाव को अपनाना ही सफलता की कुंजी है∗
– Timing Motivational Story –
Time and tide wait for none in Hindi
“समय बरबाद करना खुद को ही लूटना है.” – एस्टोनियाई कहावत.
(Time and tide wait for none)
समय के साथ परिवर्तन प्रकृति का नियम है. परिवर्तन से ही विकास होता है. बदलाव के साथ नयी चीजें अविष्कृत होती है. नए सिद्धांत व नियम आते हैं. बदलाव से ही प्रगति के नित नए आयाम व प्रतिमान स्थापित होते रहते हैं. ये बदलाव ही समस्यायें हैं. समय पर बदलाव को अपनाना ही सफलता की कुंजी है. इस प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण समय को समझना जरूरी है.
समय ही एकमात्र ऐसा धन है जो ईश्वर ने सबको बराबर बांटा है. समय का चक्र अपनी गति चलता रहता है. समय ऐसी अमूल्य निधि है जिसका उपयोग कर सकते हैं. अच्छे कार्य में निवेश कर सकते हैं. बुरे कार्य में दुरुपयोग कर सकते हैं. इस निधि को सोने, चांदी या हीरे की तरह बचा के नहीं रख सकते हैं. इसका उपयोग, खर्च या निवेश नहीं करेंगे तो यह नष्ट हो जायेगा. खोया पैसा आप वापस कमा सकते हो, परन्तु समय हाथ से निकल जाने के बाद वापस कभी नहीं ला सकते. समय का सदुपयोग कर कोई आगे निकल जाता है जबकि कोई समय को व्यर्थ खर्च करके इसकी कमी का रोना रोता रहता है. समय के साथ कदम से कदम मिलाकर नहीं चलने वालों के हिस्से में पश्चाताप ही आता है. समय के महत्व को और समझाना हो तो,