Hindi, asked by dishachugh2320, 6 months ago

story of hen who lay golden eggs in hindi​

Answers

Answered by kalivyasapalepu99
3

Answer:

सोने के अंडे देने वाली मुर्गी |

किसी दम्पति के पास एक अद्‌भुत मुर्गी थी । ‘अद्‌भुत’ इसलिए कि वह प्रतिदिन सोने का एक अंडा देती थी । ऐसी जादुई मुर्गी पाकर वे बहुत प्रसन्न थे तथा अपने को भाग्यशाली समझते थे । सोने का अण्डा बेच-बेचकर उन्होंने बहुत-सा धन इकट्ठा कर लिया था ।

एक दिन उन्होंने सोचा कि मुर्गी प्रतिदिन एक ही अंडा देती है । इसका अर्थ यह हुआ कि इसके पेट में बहुत-से अंडे होंगे । अगर सभी अंडे उन्हें एक साथ मिल जाएं तो वे शहर के सबसे धनवान व्यक्ति बन जाएंगे । ‘लेकिन अंडे एक साथ मिलें कैसे?’ वे मन ही मन सोचने लगे ।अचानक एक दिन उन्होंने एक योजना बना डाली । दूसरे दिन दोनों ने मिलकर एक चाकू से मुर्गी का पेट चीर डाला और भीतर सोने के अंडे खोजने लगे । मगर वे मूर्ख सोने के अंडे खोजते-खोजते परेशान हो गए पर अंडे नहीं मिले ।

मिलते भी कैसे ? मुर्गी के पेट में अंडे थे ही नहीं । उन लालचियों को प्रतिदिन एक सोने का अंडा मिलता था, वह भी उनके लालच के परिणामस्वरूप मिलना बंद हो गया । मुर्गी पेट चीरे जाने के कारण तड़प-तड़प कर मर गई ।

निष्कर्ष : लालच का फल बुरा होता है ।

Translation-

Golden Fowl Fowl |

A couple had a wonderful chicken. 'Wonderful' because she used to lay one golden egg per day. He was very happy to find such a magical chicken and considered himself lucky. They had collected a lot of money by selling gold eggs.

One day he thought that the hen lays only one egg per day. This means that there will be many eggs in its stomach. If they get all the eggs together, they will become the richest person in the city. 'But how to get eggs together?' They started thinking in their mind. Suddenly one day they made a plan. The next day, both of them ripped the hen's stomach with a knife and started searching for golden eggs inside. But those fools were upset to find the golden eggs, but the eggs were not found.

See you too? There were no eggs in the hen's stomach. Those greeders used to get a golden egg every day, that too as a result of their greed ceased to be found. The hen died yearning for the stomach.

Conclusion: Greed is bad.

Similar questions