story on 2000 rupee note
Answers
एक बार एक वृद्ध आदमी अपने कुछ रुपए लेकर बैंक जा रहा था रास्ते में उसे एक और वृद्ध आदमी मिला कुछ दूर जाकर पता चला वह दोनों ₹2000 का नया नोट लेने बैंक जा रहे थे पर किसी ने एक दूसरे को नहीं बताया कि वह कहां जा रहे हैं उन दोनों की नियत एक दूसरे के प्रति खराब हो गई थी रास्ते में एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है तो दूसरा उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहता है और दूसरा व्यक्ति और दूसरा व्यक्ति उसे वहीं छोड़कर बैंक चलने के लिए कहता है वह दोनों लड़ जाते हैं और एक व्यक्ति जो थोड़ा शरीर में मजबूत और स्वस्थ था दूसरे कमजोर व्यक्ति को वहीं पर धक्का देकर छोड़ कर चला जाता है और अपना नोट बदला लेता है जब वापस लौटता है तो वह व्यक्ति और वह वृद्ध व्यक्ति दोनों लोग उसे पीटकर उसके 2000 के नोट वापस ले लेते हैं इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हम जैसा करते हैं वैसा ही हमें फल मिलता है .
✔✔✔✔
Thanks ;) ☺☺☺
The Indian 2000-rupee banknote (₹2000) is a denomination of the Indian rupee. It was released by the Reserve Bank of India (RBI) on 8 November 2016 after the demonetisation of ₹500 and ₹1000 banknotes and has been in circulation since 10 November 2016. It is a part of the Mahatma Gandhi New Series of banknotes with a completely new design.
The Indian ₹2000 rupee note is the highest currency note printed by RBI that is in active circulation, ever since the 1,000 rupee note was demonetised in November 2016.Before the official announcement by RBI, the media reported that ₹2000 notes had been printed from the currency printing press in Mysuru by the end of October 2016. Post 2016 Indian banknote demonetisation, five new currency notes have been announced by Reserve Bank of India-- ₹2,000, ₹500, ₹200, ₹50, and ₹10