Hindi, asked by hussain5582, 1 year ago

story on gada Dhan in Hindi​

Answers

Answered by himanshu995
1

Answer:

ask it to google baba he knows everything

Answered by rchauhanskr
3

Explanation:

मनिहारपुर नामक गांव में लच्छू नाम का एक किसान रहता था | वह केवल नाम का ही किसान था | क्योंकि वह बहुत आलसी और काम से जी चुराने वाला व्यक्ति था | गांव के लोग उसे प्रेम से सलाह देते कि कुछ काम-धंधा कर लिया करो |

लेकिन लच्छू तो मानो पत्थर का बन गया था, जरा भी टस से मस नहीं होता था | उसे समझा-समझा कर सभी लोग थक चुके थे | आखिरकार उन्होंने उसे समझाना ही बंद कर दिया था |

वह सदा यही सोचता रहता था कि “ काश मुझे कहीं से गढा हुआ खजाना मिल जाता तो अपने लिये शानदार महल बनवा तथा ढेर सारे नौकर रखता तथा मेरा जीवन आराम से बीतता |”

लच्छू की पत्नी लक्ष्मी उससे बहुत परेशान रहती थी | वह दिनभर मेहनत मजदूरी करती और अपने बच्चों का पेट पालती थी | इसमें अगर लच्छू को कुछ काम करने को कहती तो वह उल्टा उसे भला बुरा कहने लगता और मारता- पीटता |

लच्छू के पास कुछ खेती भी थी | परंतु फसल न आने के कारण वह बंजर हो गयी थी | एक बार गांव में भीषण अकाल पड़ा चारों और त्राहि-त्राहि मच गयी | लोग भूखे मरने लगे |

इन सबसे लक्ष्मी बहुत परेशान हुयी | लेकिन लच्छू पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता | वह तो पहले की तरह सपनों में खोया रहता | लक्ष्मी ने जो थोड़े बहुत पैसे बचा कर रख रखे थे, वह भी धीरे-धीरे खत्म हो गये थे |

उन्हीं दिनों गांव में एक महात्मा आये हुये थे | वे बहुत अच्छे प्रवचन कहते थे | गांव वाले बड़ी श्रद्धा से उनके प्रवचन सुनते | उनकी वाणी ओजपूर्ण थी तथा माथे पर अद्भुत तेज था |

लक्ष्मी ने जब उनके विषय में सुना तो वह भी उनसे मिलने पहुंची उसने उनसे अपना सारा दु:ख कहा |

लक्ष्मी की बात सुनकर महात्मा मुस्कुराकर बोले – “ बेटी ! धीरज रख सब ठीक हो जायेगा | अच्छा जाओ और अपने पति को मेरे पास भेजो | उससे कहना कि संत उस गढे हुये खजाने के बारे में बतायेगे |”

लक्ष्मी ने महात्मा को प्रणाम किया और चली गयी | घर जाकर उसने अपने पति से वही बात कही जो संत ने उससे कही थी |

लक्ष्मी की बात सुनकर लच्छू दौड़ा-दौड़ा महात्मा के पास पहुंच गया और बोला – “ बाबा ! मुझे जल्दी से गढे हुये धन का पता दीजिये |”

महात्मा बोले – “ धैर्य रखो ! मैं तुम्हें अभी धन का पता बताता हूं |”

“ जल्दी बताये ! महाराज ! मेरी व्याकुलता बढ़ती जा रही है |” लच्छू ने कहा |

“ उस धन को प्राप्त करना इतना सरल नहीं है | बेटा ! जी तोड़ परिश्रम करना होगा |” महात्मा बोले |

“ मैं कुछ भी करने को तैयार हूं, बाबा ! लच्छू उतावलेपन से बोला |

महात्मा कुछ देर सोचकर बोले – “ तेरे पास कोई खेत है |”

लच्छू बोला – “ हां ” है |

महात्मा मुस्कुराकर कहने लगे – “ तो चल मैं तुझे वहां बताऊंगा

Similar questions