Hindi, asked by Abhik05, 1 year ago

STORY ON JAHAN CHAH WAHAN RAAH.....No copied answer I need....​

Answers

Answered by CutyRuhi
50

Hey! mate, Good afternoon☺

☺जहाँ चाह वहाँ राह☺

अगर इंसान चाहे तो उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है। अब राँची में रहने वाली 15 वर्षीय ममता कुमारी को ही ले लीजिए। इस बालिका का परिवार आर्थिक रूप से अधिक सबल नहीं है। पर ममता की पढ़ाई की चाहत कहें या कुछ कर दिखाने का जज्बा, पढ़ाई करने और अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाने के लिए वह अखबार बेचकर अपनी जीविका चलाती है।

पिछले पाँच सालो से ममता राँची के चुटिया क्षेत्र में अखबार बेचकर अपने परिवार के पालन-पोषण के साथ-साथ विद्यालय का खर्च निकालती है। ममता तब सात साल की थी, जब एक हादसे में उसके पिता अपाहिज हो गए। अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर ममता रोजी-रोटी की तलाश में जुट गई। 

अब अखबार बेचकर ममता अपने परिवार का पालन-पोषण तो करती ही है, साथ में वह अपनी पढ़ाई का भी सारा खर्च वहन करती है। ममता के अनुसार, मैं सात साल की थी, जब मेरे पिता एक हादसे में मेरे पिता के पैर चले गए। मेरी बहन को अखबार बेचने में असुविधा होती थी, इसलिए मैंने इस कार्य को अपने हाथों में ले लिया। मुझे अखबार बेचते वक्त किसी तरह की शर्म नहीं आती है।

वहीं ममता के पिता मदन प्रसाद कहते हैं कि मैं मानता हूँ कि अगर वह लड़की है, तो भी वह इस तरह के कार्य कर सकती है। मैं चाहता हूँ कि ममता धन और कड़ी मेहनत से धनार्जन की कीमत समझे। मुझे मेरी बेटी पर गर्व है।

ममता की लगन और कड़ी मेहनत को देखते हुए, उसके विद्यालय ने उसकी फीस माफ कर दी है। ममता बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती है। ममता का यह साहस सिर्फ अपने क्षेत्र के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरवशाली है।

HOPE IT HELPS YOU❤❤


Abhik05: thank you thank you thank you❤❤❤❤❤❤☺☺☺☺☺☺
Abhik05: it helped me a lot
Abhik05: thanks thanks thanks thanks
Abhik05: thankssssss
Abhik05: thank youuuuuu
Answered by palak932995
43

एक बार बात है एक कौआ बहत ही प्यासा था वह पानी के लिए ईधर उधर भटक रहा थाउड़ते समय उस एक झोपड़ी दिखी तो वह वहां जाकर बैठ गया और वहीं एक मटका रखा हुआ था लेकिन उसमें पानी बहुत कम थाथोड़ा सोचने के बाद उसे एक उपाय सूझा और वह कंकर उठाकर उस मटके में डालने लगाऐसे करते करते पानी ऊपर गया और उसने पानी पी लिया

Hope it helps you ...

Similar questions