story on संवेदना का अभाव
Answers
Answer:
संवेदना का अभाव
Explanation:
चिंटू और मिंटू दो दोस्त थे जो बोहोत अच्छे मित्र थे।वो दोनो एक ही स्कूल में पढ़ते थे।उनके स्कूल में टिंकू नाम का एक शरारती बच्चों था जो अक्सर दूसरे बच्चों को बिना बात के परेशान करता था।
सभी बच्चे उससे डरते थे।वो सबको भगा देता और झूलों से दूसरे बच्चों को गिरा देता और खूब झूलों पर बैठ जाता।टिंकू की हरकतें चिंटू और मिंटू को पसंद नहीं आती।उन्होंने कई बारी टिंकू को समझाया मगर वो नहीं माना।
टिंकू ने कई बार चिंटू और मिंटू को भी झूलों से गिरा दिया।
मगर एक बार खुद टिंकू भी झूले से गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया।ऐसे में कोई भी बच्चा उसकी मदद को आगे नहीं आया।मगर चिंटू ने जैसे ही देखा की टिंकू घायल है उसने टीचर को बताया और मिंटू ने घायल टिंकू को उठाया और मेडिकल रूम ले गए।
कुछ दिन बाद टिंकू ठीक होकर स्कूल वापस आ गया।टीचर ने कहा देखा टिंकू तुमने हमेशा चिंटू और मिंटू को और दूसरे बच्चों को परेशान किया ।लेकिन फिर भी चिंटू मिंटू ने है मुसीबत मैं तुम्हारी मदद की।हमारी संवेदनाएं ही हमें एक अच्छा इंसान बनती हैं।लेकिन यदि हम संवेदना से काम ही नहीं लेंगे तो हम एक बुरे इंसान बनेंगे।
टिंकू उस दिन से सुधर गया और सबका दोस्त बन गया।
The answer is attached with the folder....