Story on Swacha Jal Aur Swachata in Hindi
Answers
Answer:
see on google you can find easily
स्वच्छ जल और स्वच्छता पर कहानी
स्वच्छ जल और स्वच्छता पर आधारित एक गाँव की कहानी:
यह बात लखनपुर गाँव की है , गाँव में सभी लोग एक के एक बाद बीमार होते जा रहे थे| बहुत से बच्चों और बुजुर्गो की तो जान भी चली गई| इस के पीछे का करण गन्दगी और प्रदूषण है| यह प्रदूषण तो बढ़ता ही जा रहा है|
पहले नदियाँ एक दम निर्मल होती थी लेकिन आज के समय सब दूषित हो गई है| इसका कारण मनुष्य है मनुष्य ने अपने स्वार्थ के लिए प्रदूषण को बढ़ावा दिया है| मानव ने प्रकृति के अस्तित्व को खत्म कर दिया है|
मानव को मिलकर इस दूषित वातावरण को खत्म करना होगा| आओ सब मिलकर एक योजना बनाते है| पिने के पानी को साफ रखना होगा| पानी के आस-पास सफाई रखनी होगी| हमें शुद्द भोजन का सेवन करना होगा| हेमन जगह-जगह उपैदा हुए कीटाणुओं को नष्ट करना होगा|
सभी के घर में शौचालय बनाने होगे| गाँव में सभी को बहार मल निष्काषित करने से रोकना होगा| जब हमारा गाँव में शुद्द वातावरण होगा तब सभी बीमारियाँ खत्म हो जाएगी| हम सब को मिलकर स्वच्छ जल और स्वच्छता का ध्यान रखना होगा|