Hindi, asked by anjali1657, 1 year ago

story using mobile,boy,village,travel in hindi

Attachments:

Answers

Answered by brainly2394
8
Ek ladki ladka vidyalaya me Deri se pahunchana gaaon sikshak dwaara mobile dusre din saamachar padhna safar ladki ko gaurrvanvit.....
Answered by bhatiamona
17

Answer:

मोबाइल, लड़का , गाँव , यात्रा शब्दों द्वारा तैयार की गई कहानी

एक गांव में 12 वर्ष का एक बालक रहता था। वह अपनी मां के साथ रहता था। उसकी मां लोगों के घरों में काम करती थी। वह लड़का पास के स्कूल में ही पड़ता था। उसके गांव से एक बस रोज शहर को आती-जाती रहती। तो उसके मन में भी शहर को देखने की इच्छा होती थी। लेकिन वह अपनी मां से कह नहीं पाता था, क्योंकि उसकी मां के पास ना ही समय था और ना ही पर्याप्त पैसे होते थे। इसलिए उसने शहर जाने के लिए अपनी जेब-खर्च में से पैसे बचाने शुरू कर दिए और चार महीने की बचत के बाद उसने शहर आने-जाने लायक किराए के पैसे बचा लिये । उसकी मां सुबह काम पर निकल जाती तो शाम को ही आती थी तो उसने दोपहर को शहर जाने के लिए योजना बनाई। उसने सोचा कि माँ के लौटने से पहले वापस आ जायेगा, और माँ को पता नहीं चलेगा।

उसकी मां के पास दो मोबाइल थे। एक मोबाइल वह उससे संपर्क के लिये घर पर छोड़ जाती थी। लड़के ने मोबाइल भी अपने साथ ले लिया, उसने सोचा रास्ते में अगर माँ का फोन आयेगा तो न उठाने पर माँ चिंतित होगी।  वह बस में बैठ गया और बस वाले को किराया दे दिया। पूरी यात्रा में उसने सफर का आनंद लिया। जब बस शहर पहुंच गई तो शहर की भीड़-भाड़ देखकर लड़का डर गया। उसका मन बस से उतरने को नहीं किया। उसे डर लगा वह कहीं खो ना जाए। इसके लिए वह बस में ही बैठा रहा। बस को फिर वापस गाँव आना था।

वापसी यात्रा  शुरु हो गयी। संयोग से उसकी मां उस दिन जल्दी वापस आ गई थी और उसे घर पर ना पाकर बहुत चिंतित हो गई। और उसने लड़के फोन करना शुरु दिया। अब बालक के मोबाइल की घंटी बजने लगी तो लड़के ने फोन उठाया, माँ ने पूछा कि कहाँ है, तो लड़का बोला कि घर पर हूँ। माँ बोली घर पर तो मैं हूँ तुम तो दिख नहीं रहे। लड़का समझ गया कि आज माँ जल्दी घर आ गई है, और उसे पता चल गया। जब वह वापस आ गया तो उसकी मां ने उसको बहुत डांट लगाई कि वह बिना कहे इतनी दूर क्यों चला गया। उसने माफी मांगी तो माँ ने इस शर्त पर माफ किया कि आइंदा ऐसी गलती कभी नहीं करेगा।

Similar questions