Story Writing in about 200 words.Ravi was going to the market.He wanted to buy some books.He saw a leather bag beside the road......
Answers
Answered by
0
उत्तर : लेखक को किताबें पढ़ने और जमा करने का बहुत शौक था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मैं किताबें खरीद नहीं पाता था। एक बार वह शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के ‘देवदास’ उपन्यास पर आधारित फिल्म का गीत गुनगुना रहा था । लेखक की मां ने उसे फिल्म देखने की अनुमति दे दी। लेखक सिनेमाघर में फिल्म देखने चला गया। पहला शो छूटने में समय बाकी था इसलिए वह आस-पास टहलने लगा। वही उसके एक परिचित की पुस्तकों की दुकान थी । उसने उसके काउंटर पर शरतचंद्र चटोपाध्याय द्वारा लिखित ‘देवदास’ उपन्यास पडा़ देखा। लेखक के पास ₹2 थे। दुकानदार उसे इस पुस्तक को १० आने में देने के लिए तैयार हो गया। फिल्म देखने में डेढ़ रुपया लगता था। तब लेखक ने १० आने में देवदास उपन्यास खरीदने का निर्णय लिया। यह उसके द्वारा अपने पैसों से खरीदी गई पहली पुस्तक थी।
Similar questions