story writing in hindi
Attachments:

Answers
Answered by
10
Answer:
एक बार एक चरवाहा होता है उसे झूठ बोलने की आदत होती है एक दिन राज अमल में अपनी भेड़े चरा रहा होता है तो वह मस्ती करने की सोचता है तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगता है शेर आया शेर आया गांव वाले मदद के लिए दौड़ते हुए आते हैं वह लोग वहां आकर देखते हैं कि वहां कोई नहीं होता तो वह लड़का उनका मजाक बनाने लग जाता है फिर भी उदास मन से वहां से चले जाते हैं अपने अपने घर को फिर अगले दिन भी वह लड़का ऐसा ही करता है फिर एक दिन सुबह सच में शेर आ जाता है और उसकी बेटों को मारने लग जाता है फिर उसकी मदद के लिए ने कोई नहीं आता क्योंकि सभी गांव वालों को लगता है कि वह इस बार भी ऐसे ही चला रहा है तो शेर उसकी भेड़ों को और उसे भी मार डालता है
इसे हमें यह सीख मिलती है कि हमें कभी भी किसी का मजाक नहीं बनाना चाहिए और कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए
please mark as brainliest
Answered by
1
Answer:
plzzzzzz brainlest plz0
Similar questions