Hindi, asked by Haeshu2002, 1 year ago

Students Daily routine time table in hindi

Answers

Answered by PatelDev1
31
अक्सर देखा जाता है जब घर वाले अपने बच्चो को पढने के लिए बोलते है या विद्यार्थियों को पढने का मन होता है तो कोई सा भी मन पसंद विषय / Subject के किताब उठाकर पढने लगते है और इस तरह से यही Students पढ़ते तो है और अपने विषयों में अच्छा भी करते है लेकिन उनका Result उनके मन मुताबिक अच्छे नंबर नही आते है फिर वे सोचने पर मजबूर हो जाते है की वे पूरी साल तो बड़ी मेहनत से पढाई किये लेकिन उनका Exam Result में Marks अच्छे नही आये है जिसके कारण इन विद्यार्थियों में पढाई के प्रति कही न कही मन में नकरात्मक सोच / Negative Thinking का भाव आने लगता है जिसके कारण आगे चलकर उनका रिजल्ट और भी ख़राब होने लगता है

ऐसे में हर स्टूडेंट्स यही चाहता है की वह अपनी पढाई कैसे करे / Students Padhayi Kaise Kare की अपने परीक्षा में सबसे अच्छे नंबर लाये इसलिए पढाई में अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए टाईमटेबल / Time Table का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है क्यूकी अगर किसी भी क्षेत्र चाहे वह पढाई ही क्यू न हो अगर अच्छी Planning और अच्छे टाईमटेबल / Study Timetable के साथ पढाई किया जाय तो हर विद्यार्थी अपने पढाई में अपना बेस्ट दे सकता है

तो आईये जानते है पढाई के लिए बेस्ट टाईमटेबल कैसे बनाये / Padhayi Ke liye Best Timetable Kaise Banaye/ Timetable for Study, पढाई के दौरान किन किन बातो का ख्याल रखना आवश्यक होता है और पढाई के लिए टाईमटेबल कितना महत्व है / Importance of Time Table in Hindi, इन सब बातो के जरिये हर विद्यार्थी अपने पढाई में अच्छा कर सके यही हमारा प्रयास रहेगा

Answered by Anonymous
7
Mine No time table ....And Its True fact Most of Students have not time table
Thanks

Shaiknagurbasha: hii
Similar questions